भारत में अगले छह महीनों में लॉन्च होंगी ये टॉप 10 अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जून 26, 2023 01:59 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस

  • 230 Views
  • Write a कमेंट

आने वाले छह महीनों में भारत में पांच ब्रांड न्यू कारों को लॉन्च किया जाएगा

भारत में 2023 के पहले छह महीनों में कई कारों को लॉन्च किया गया। अब इस साल के अगले छह महीनों में भी कई कारों को लॉन्च किया जाएगा जिनमें नई इलेक्ट्रिक व फेसलिफ्ट कारें और पांच ब्रांड न्यू मॉडल्स शामिल होंगे। यहां हमनें 10 अपकमिंग कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे आने वाले छह महीनों में लॉन्च किया जाएगा, इनकी फुल डिटेल्स आप नीचे देख सकते हैं:  

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट

संभावित कीमत - 10 लाख रुपये से शुरू

Facelifted Kia Seltos Front

किया सेल्टोस कॉम्पेक्ट एसयूवी को चार बाद अब पहला फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन पहले से एकदम नई होगी, साथ ही इसमें कई नई फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जिनमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और रडार-बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी शामिल होंगे। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने जारी रहेंगे। इस अपकमिंग कार में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस) भी दिया जाएगा।  

मारुति इनविक्टो 

संभावित कीमत  - 19 लाख रुपये से शुरू

Maruti Invicto spied

मारुति इनविक्टो को भारत में 6 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के लाइनअप की सबसे महंगी कार होगी। इनविक्टो एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार का रिबैज्ड वर्जन है, लेकिन एक दूसरे से अलग दिखाने के लिए इसमें हल्के-फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिलेंगे। यह एक प्रीमियम कार होगी जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर्ड सेकंड रो ओटोमन सीटें, ड्यूल-ज़ोन एसी और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनविक्टो कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। टोयोटा कंपनी का दावा है कि इनोवा हाइक्रॉस में यह पावरट्रेन 23.24 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

हुंडई एक्सटर

संभावित कीमत- 6 लाख रुपये से शुरू

Hyundai Exter sunroof

एक्सटर हुंडई की एंट्री-लेवल एसयूवी कार होगी जिसका मुकाबला टाटा पंच से रहेगा। भारत में इस गाड़ी को 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह एक माइक्रो एसयूवी कार होगी जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। कंपनी इस गाड़ी का सीएनजी वर्जन भी उतारेगी। इसकी फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, छह एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा शामिल होंगे।

होंडा एलिवेट

संभावित कीमत - 12 लाख रुपये से शुरू

Honda Elevate

होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की नौवीं कार होगी। इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन (121 पीएस) दिया जाएगा। इस अपकमिंग कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा, वहीं कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2026 तक जरूर उतारेगी। एलिवेट एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 

संभावित कीमत - 9 लाख रुपये से शुरू

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट से रहेगा। भारत आने वाली सी3 एयरक्रॉस एक थ्री-रो एसयूवी कार होगी जो इन कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों से सस्ती हो सकती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जाएगा। अनुमान है कि इस इंजन के इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। कंफर्ट के लिए इसमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और टीपीएमएस जैसे फीचर्स मिलेंगे।

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट

संभावित कीमत - 7.60 लाख रुपये से शुरू

2023 Hyundai i20 Facelift front

इस प्रीमियम हैचबैक कार को आने वाले कुछ महीनों में फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। भारत में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। फेसलिफ्ट हुंडई आई20 नई एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ आएगी और इसमें इंटीरियर पर भी कई हल्के-फुल्के बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी फीचर लिस्ट में ड्यूल कैमरा डैश-कैम को छोड़कर ज्यादा कोई नए फीचर्स शायद ही जोड़े जाएंगे। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।

फोर्स गुरखा 5-डोर

संभावित कीमत - 16 लाख रुपये से शुरू

Five-door Force Gurkha Export

फोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन आने वाले छह महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है। इसका लुक गुरखा 3-डोर वर्जन जैसा ही होगा, लेकिन इसकी रियर प्रोफाइल बड़ी होगी। अनुमान है कि इस एसयूवी कार को कई सारे सीटिंग ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है। नई गुरखा कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

बीवाईडी सील

संभावित कीमत - 60 लाख रुपये से शुरू 

BYD Seal

बीवाईडी की भारत आने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार सील होगी जिसे सितंबर से अक्टूबर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्रीमियम सेडान कार में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक लगा हो सकता है, जिसकी सर्टिफाइड रेंज 700 किलोमीटर तक हो सकती है। इस अपकमिंग कार में रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और रडार-बेस्ड एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

टाटा पंच ईवी

संभावित कीमत - 12 लाख रुपये से शुरू 

Tata Punch EV

टाटा अपनी पंच हैचबैक का केवल सीएनजी वर्जन ही नहीं उतारने जा रही है, बल्कि इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इस साल तक लॉन्च कर सकती है। टियागो और नेक्सन ईवी की तरह ही इसमें कई सारे बैटरी पैक दिए जा सकते हैं। पंच इलेक्ट्रिक 350 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। इस माइक्रो एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, जिससे पता चला है कि इस गाड़ी की डिज़ाइन में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। इस गाड़ी की फीचर लिस्ट रेगुलर मॉडल से मिलती-जुलती होगी। टाटा के ईवी लाइनअप में इसे टियागो ईवी और टिगॉर ईवी के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा।

निसान एक्स-ट्रेल

संभावित कीमत - 40 लाख रुपये

2022 Nissan X-Trail

अनुमान है कि निसान-एक्स ट्रेल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फुल साइज़ एसयूवी कार की टेस्टिंग फिलहाल जारी है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर से रहेगा। एक्स-ट्रेल कार में 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन या फिर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन की चॉइस मिल सकती है। यह एक प्रीमियम फीचर लोडेड कार होगी जिसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
M
muthusundari
Jun 26, 2023, 11:23:56 AM

The Maruti Invicto looks impressive! Consider getting a paint protection film in Chennai, Porur to safeguard its stunning exterior

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    M
    muthusundari
    Jun 26, 2023, 11:22:26 AM

    Thank you to know this

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience