नई किया सेल्टोस का लोअर वेरिएंट कैमरे में हुआ कैद, 4 जुलाई को होगी लॉन्च
संशोधित: जून 26, 2023 08:01 pm | स्तुति | किया सेल्टोस
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
नई किया सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया जाएगा
- फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
- सामने आए वीडियो में सेल्टोस के टेक लाइन वेरिएंट को व्हाइट एक्सटीरियर कलर और ब्लैक रूफ के साथ देखा गया है।
- इसके एक्सटीरियर में हुए बदलावों में नए अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें शामिल है।
- नए वीडियो में इस गाड़ी के केबिन की झलक भी देखने को मिली है जिसमें कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है।
- इस एसयूवी कार में ड्यूल-ज़ोन एसी और एडीएएस जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।
- इसमें कैरेंस एमपीवी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, टर्बो-पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दिया जाएगा।
- नई सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन, इससे पहले इस अपडेटेड कॉम्पेक्ट एसयूवी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल होने लगी है। अब नई सेल्टोस एसयूवी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें इसके टेक लाइन वेरिएंट्स (एचटी) बिना कवर से ढके नज़र आए हैं।
वीडियो में क्या हुआ है खुलासा?
सामने आए वीडियो में फेसलिफ्ट सेल्टोस को व्हाइट एक्सटीरियर कलर और ब्लैक रूफ के साथ बिना कवर से ढके देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी अपने डीलरशिप स्टॉक यार्ड पर जा रही होगी। इस एसयूवी कार में बड़ी ग्रिल, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें लगी हुई नज़र आई है।
इस शॉर्ट क्लिप में हमें इस कार में एलईडी डीआरएल स्ट्रिप भी देखने को मिली है जो फ्रंट ग्रिल तक फैली हुई है, वहीं ट्राय-पीस एलईडी फॉग लैंप्स को इसमें फ्रंट बंपर के दोनों कॉर्नर पर पोज़िशन किया गया है। हालांकि, इस बात का पता नहीं लगा सके कि कैमरे में कैद मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया था या नहीं।
इंटीरियर अपडेट
सामने आए वीडियो से हमें इस एसयूवी कार के इंटीरियर की ज्यादा कोई जानकारियां नहीं मिल सकी, लेकिन इसके केबिन की झलक देखकर हम इस बात का जरूर पता कर पाए हैं कि इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है। अनुमान है कि किया सेल्टोस का केबिन और डैशबोर्ड लेआउट एकदम नया होगा। इसमें नए डिज़ाइन के सेंट्रल एसी वेंट्स और ज्यादा प्रीमियम क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिए जा सकते हैं।
ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी
नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल (सेगमेंट-फर्स्ट ड्यूल ज़ोन यूनिट जैसा की पुरानी तस्वीरों में देखने को मिली) और पैनोरमिक सनरूफ के अलावा किया सेल्टोस में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है, हालांकि इसमें टचस्क्रीन ऑप्शंस मौजूदा मॉडल (8-इंच और 10.25-इंच) जैसे ही मिलेंगे। इसके अलावा इसमें कई रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलैस फोन चार्जिंग और एयर प्यूरीफायर शामिल होंगे।
सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलेगा जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। अनुमान है कि इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
नई किया सेल्टोस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस) और डीजल इंजन (116 पीएस) मिलने जारी रहेंगे। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे, जबकि डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स की बजाए 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इस अपकमिंग कार में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बजाए केरेंस वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) भी दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे।
लॉन्च व कीमत
फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, एमजी एस्टर और अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।