होंडा एलिवेट एसयूवी में मिलेंगे 10 कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 04, 2023 03:15 pm । स्तुतिhonda elevate

  • 578 Views
  • Write a कमेंट

Honda Elevate Colour Options

  • होंडा एलिवेट कार की बुकिंग 5,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
  • होंडा की यह एसयूवी कार चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आएगी।
  • इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
  • इस गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • भारत में होंडा एलिवेट को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

होंडा एलिवेट एसयूवी कार से पिछले महीने भारत में पर्दा उठा था। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू करने के बाद अब कंपनी ने इसकी वेरिएंट-वाइज़ पावरट्रेन और कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया है।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट साइज के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देगी टक्कर, जानिए यहां

यहां देखें एलिवेट कार के साथ मिलने वाले 10 कलर ऑप्शंस और वेरिएंट-वाइज़ पावरट्रेन ऑप्शंस की डिटेल:

कलर ऑप्शन

Phoenix Orange Pearl

फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (वीएक्स, जेडएक्स)

Obsidian Blue Pearl

ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल (वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Radiant Red Metallic

रेडिएंट रेड मेटेलिक (वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Platinum White Pearl

प्लेटिनम व्हाइट पर्ल (एसवी, वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Golden Brown Metallic

गोल्डन ब्राउन मेटेलिक (वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Lunar Silver Metallic

लुनार सिल्वर मेटेलिक (एसवी, वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Meteoroid Gray Metallic

मिटिओरॉइड ग्रे मेटेलिक (वी, वीएक्स, जेडएक्स)

Phoenix Orange Pearl with Crystal Black Pearl Roof

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल (जेडएक्स सीवीटी)

Platinum White Pearl with Crystal Black Pearl Roof

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लेटिनम व्हाइट पर्ल (जेडएक्स सीवीटी)

Radiant Red Metallic with Crystal Black Pearl Roof

क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मेटेलिक (जेडएक्स सीवीटी)

एलिवेट कार के कलर ऑप्शंस चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करते हैं। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट एसवी के साथ केवल दो कलर ऑप्शंस प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और लुनार सिल्वर मेटेलिक दिए गए हैं, जबकि बेस से ऊपर वाले वी वेरिएंट के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल को छोड़कर सभी मोनोटोन कलर ऑप्शंस मिलेंगे। वहीं, जेडएक्स और वीएक्स वेरिएंट के साथ छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस के अलावा फीनिक्स ऑरेंज पर्ल कलर ऑप्शन भी दिया गया है। हालांकि, यह तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस इसमें केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्स सीवीटी के साथ ही मिलेंगे।

वेरिएंट वाइज़ पावरट्रेन

वेरिएंट 

1.5-लीटर पेट्रोल एमटी 

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी 

एसवी 

हां 

नहीं 

वी 

हां 

हां 

वीएक्स 

हां 

हां 

जेडएक्स

हां 

हां 

होंडा एलिवेट कार में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें बेस वेरिएंट एसवी को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। होंडा अपनी एलिवेट कार में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन नहीं देगी।

संभावित कीमत व लॉन्च

Honda Elevate

भारत में होंडा एलिवेट एसयूवी को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience