फोक्सवैगन टाइगन को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

संशोधित: जुलाई 06, 2023 05:44 pm | स्तुति | फॉक्सवेगन टाइगन

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद अब इस कॉम्पेक्ट एसयूवी को लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार रेटिंग मिली है

Volkswagen Taigun Crash Test

फोक्सवैगन टाइगन अपनी 5-स्टार ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की लिस्ट में शुमार है। अब लैटिन एनकैप में भी इस गाड़ी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी ने कैसा किया परफॉर्म इसके बारे में जानेंगे आगे:

सेफ्टी

क्रैश टेस्ट के दौरान इस्तेमाल हुई टाइगन कार में छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए थे। टेस्टेड मॉडल में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर ऑप्शनल दिया गया था जो इसके भारतीय वर्जन में नहीं मिलता है। मेड-इन इंडिया टाइगन में आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन का नया अफोर्डेबल एंट्री लेवल डीसीटी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 16.20 लाख रुपये

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

वयस्क पैसेंजर सेफ्टी के मामले में इस एसयूवी कार का स्कोर 92 प्रतिशत (39.99 पॉइंट) रहा है। इसमें फ्रंटल और साइड इम्पेक्ट टेस्ट दोनों के स्कोर शामिल हैं। टाइगन एसयूवी को व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।

फ्रंटल इंपेक्ट

Volkswagen Taigun Crash Test

फ्रंटल इंपेक्ट क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और गर्दन के हिस्से के प्रोटेक्शन को 'अच्छा' बताया गया है। जबकि, पैसेंजर और ड्राइवर के छाती के हिस्से के प्रोटेक्शन को क्रमशः 'अच्छा' और 'मार्जिनल' स्कोर मिला है। इस टेस्ट में पैसेंजर और ड्राइवर के घुटने और जांघ के हिस्से के प्रोटेक्शन को 'अच्छा' बताया गया है, जबकि ड्राइवर के दोनों पैरों को 'अच्छी' सुरक्षा मिली है।

साइड इंपेक्ट

Volkswagen Taigun Crash Test

साइड इंपेक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सिर, छाती, पेट और पेल्विस के हिस्से को 'अच्छी' सुरक्षा मिली।

साइड पोल इंपेक्ट

Volkswagen Taigun Crash Test

साइड इंपेक्ट टेस्ट की तरह ही साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट में भी ड्राइवर के सिर, छाती, पेट और पेल्विस के हिस्से को 'अच्छी' सुरक्षा मिली, जबकि ड्राइवर के छाती के हिस्से को 'मार्जिनल' रेटिंग मिली।

चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

बच्चों की सुरक्षा के लिए टाइगन एसयूवी को 92 प्रतिशत (45 पॉइंट) अंक मिले हैं। यहां देखें चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन के मामले में इस गाड़ी ने कैसा परफॉर्म किया:

फ्रंटल इंपेक्ट

Volkswagen Taigun Crash Test

फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट में इस गाड़ी में 3-साल और 18-महीने की बच्चे की डमी को रियर-फेसिंग लेआउट में इंस्टॉल किया गया था। इन दोनों ही स्थितियों में इस गाड़ी में बच्चे के सिर के हिस्से को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला, जबकि 18-महीने की डमी को फुल प्रोटेक्शन मिला है।

साइड इंपेक्ट

Volkswagen Taigun Crash Test

इस टेस्ट में दोनों चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (सीआरएस) ने फुल प्रोटेक्शन दिया। टाइगन में आइएसोफिक्स एंकरेज स्टैंडर्ड दिया गया है और इस गाड़ी में सभी सीटों पर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट भी मिलती हैं।

यह भी पढ़ें: फॉक्सवैगन टाइगन के नए जीटी वेरिएंट्स और लिमिटेड एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास

पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन

Volkswagen Taigun Crash Test

फोक्सवैगन की इस एसयूवी कार को पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन के मामले में 55 प्रतिशत (26.47 पॉइंट) अंक मिले हैं। टाइगन कार को इस टेस्ट में सभी पैरामीटर पर 'अच्छा', 'मार्जिनल' और 'औसत' प्रोटेक्शन मिला है। इसमें पैर के निचले हिस्से के प्रोटेक्शन को 'अच्छा' बताया गया है, जबकि पैर के ऊपरी हिस्से के प्रोटेक्शन को 'खराब' बताया गया है जो इसके लो स्कोर का मुख्य कारण हो सकता है।

सेफ्टी असिस्ट

लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में कार के सेफ्टी असिस्ट फीचर्स का भी टेस्ट किया जाता है। टाइगन ने इस मामले में 83 प्रतिशत स्कोर (35.81 पॉइंट) हासिल किया है। इस एसयूवी कार में सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। टाइगन कार में सारे एडीएएस फीचर्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन टेस्टेड मॉडल में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) फीचर ऑप्शनल दिया गया था, जिसके चलते यह लेटिन एनकैप क्रैश टेस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने पर खरा उतर सकी।

भारत में टाइगन

फोक्सवैगन टाइगन के भारतीय वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। नए नियम लागू होने के बाद इस गाड़ी में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। भारत में टाइगन एसयूवी की कीमत 11.62 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखेंः फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience