Login or Register for best CarDekho experience
Login

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (2 से 6 जनवरी): मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी लॉन्च, थार 2डब्ल्यूडी का ब्रोशर हुआ लीक, कारों की प्राइस में हुआ इजाफा, टेस्टिंग के दौरान दिखी नई कारें और बहुत कुछ

प्रकाशित: जनवरी 08, 2023 11:33 am । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

पिछले सप्ताह कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया और ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस होने वाली नई कारों की जानकारियां भी सामने आई।

2023 के पहले सप्ताह में जीप, सिट्रोएन और रेनो समेत कई कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया। वहीं मारुति ने अपनी ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल मार्केट में उतारा। इसी दौरान हमें ऑटो एक्सपो 2023 में पेश होने वाली कई नई कारों की जानकारी भी मिली और 2डब्ल्यूडी महिंद्रा थार का ब्रोशर भी लीक हुआ। पिछले सप्ताह स्कोडा ने अपनी दो कारों को आने वाले समय में बंद करने का फैसला लिया।

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कौनसी खबरों ने बटौरी सबसे ज्यादा सुर्खियां, पढ़ेंगे यहांः

मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी भारत में लॉन्च

मारुति ने ग्रैंड विटारा का सीएनजी मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली एसयूवी कार है जिसमें सीएनजी किट मिलती है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है जो 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। ग्रैंड विटारा सीएनजी की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से 95,000 रुपये ज्यादा है।

मारुति नेक्सा कारों के ब्लैक एडिशन लॉन्च

मारुति ने अपनी सभी नेक्सा कार के ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने भारत में 40 साल पूरे होने के मौके पर ये स्पेशल एडिशन मॉडल उतारा है जिसे नए पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर शेड में पेश किया गया है। इस स्पेशल एडिशन कार के इंजन और फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ब्लैक एडिशन कार की प्राइस रेगुलर मॉडल के बराबर रखी गई है।

महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी का ब्रोशर हुआ लीक

महिंद्रा जल्द ही थार 2डब्ल्यूडी को भारत में लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले इस कार का ब्रोशर लीक हुआ है। ब्रोशर से कार से जुड़ी सभी अहम जानकारियां सामने आ गई है। इसे दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस) में पेश किया जाएगा। कंपनी इसमें दो नए कलर ऑप्शनः ब्लेजिंग ब्रोंज और एवरेस्ट व्हाइट भी शामिल करेगी।

टाटा टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव शुरू

टाटा मोटर्स ने टियागो ईवी की टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है। जल्द ही कंपनी ग्राहकों को इसकी कार की डिलीवरी देना भी शुरू कर देगी। टियागो इलेक्ट्रिक को दो बैटरी पैकः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में पेश किया गया है।

किया, जीप, सिट्रोएन और रेनो कार की प्राइस में हुआ इजाफा

जीप ने कारों की प्राइस में 1.2 लाख रुपये का इजाफा, किया ने कारों की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा, सिट्रोएन ने कारों की रेट में 50,000 रुपये का इजाफा और रेनो ने कारों की कीमत में 14,300 रुपये तक का इजाफा किया है।

सिट्रोएन ई सी3 का इंटीरियर टेस्टिंग के दौरान आया नजर

सिट्रोएन की अपकमिंग सी3 ईवी के इंटीरियर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इस कार को ई सी3 नाम से उतारा जाएगा। इसका डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर पेट्रोल मॉडल जैसा ही है और टचस्क्रीन इंटरफेस भी वैसा ही है। हालांकि बदलाव के तौर पर इसमें गियर लिवर की जगह टॉगल सिलेक्टर दिया गया है।

ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हो सकती है यें कारें

  • टाटा अल्ट्रोज स्पोर्टः टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के स्पोर्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें नेक्सन वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 120पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • एमजी5 ईवीः एमजी मोटर ऑटो एक्सपो में एमजी5 ईवी को शोकेस करेगी। यह एक फ्रंट व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक एस्टेट कार है जिसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी ने पिछले साल ही अपडेट दिया था। यूके में एमजी5 ईवी में 50.3केडब्ल्यूएच और 61.1केडब्ल्यूएच बैटरी का ऑप्शन मिलता है।
  • नई टोयोटा लैंड क्रूजरः टोयोटा ऑटो एक्सपो 2023 में नई लैंड क्रूजर को शोकेस कर सकती है। इसके साथ कंपनी एक्सपो में अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारें और एफसीईवी मॉडल्स को भी शोकेस करेगी। नई लैंड क्रूजर की प्राइस 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

मर्सिडीज एएमजी ई53 कैब्रियोलेट लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज ने एएमजी ई53 4मैटिक प्लस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 1.3 करोड़ रुपये रखी गई है। इसमें 3.0 लीटर इनलाइन 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 435पीएस की पावर ओर 520एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह नई कनवर्टिबल एएमजी कार ई-क्लास कूपे पर बेस्ड है जो फिलहाल भारत में नहीं मिलती है।

बीएमडब्ल्यू ने शोकेस की कलर बदलने और बात करने वाली कार

बीएमडब्ल्यू ने लॉस वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में सेकंडों में कई तरह के कलर बदलने और बात करने वाली कार का कॉन्सेट शोकेस किया है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट कार को आई विजन डी नाम दिया है।

स्कोडा बंद करेगी ये सेडान कारें

स्कोडा मार्च 2023 से सुपर्ब और ऑक्टाविया सेडान को बंद करेगी। कंपनी का कहना है कि वह इन कारों को अप्रैल 2023 से लागू होने जा रहे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करेगी, ऐसे में इन कारों को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है।

यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत