एमजी5 ईवी इलेक्ट्रिक एस्टेट ऑटो एक्सपो 2023 में होगी शोकेस
संशोधित: जनवरी 06, 2023 11:12 am | सोनू
- 515 Views
- Write a कमेंट
इस इलेक्ट्रिक कार के 60.1केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन की डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर तक है।
- एक्सपो में एमजी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को शोकेस करेगी।
- अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह 50.3केडब्ल्यूएच और 60.1केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है।
- इसकी इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव पर पावर सप्लाई करती है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर तक है।
- यूके में एमजी5 में एडीएएस, 10.25 इंच सेंट्रल डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
- एमजी5 ईवी एस्टेट के साथ एक्सपो में कंपनी एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी शोकेस करेगी।
एमजी मोटर एक के बाद एक अपने पते खोल रही है और ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस करने वाली एक-एक कारों के नाम बता रही है। अब एमजी इंडिया ने कंफर्म किया है कि वह ऑटो एक्सपो में एमजी4 इलेक्ट्रिक हैचबैक के साथ एमजी5 इलेक्ट्रिक एस्टेट को भी शोकेस करेगी।
यह भी पढ़ें: कंफर्म: ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस होंगी ये चार इलेक्ट्रिक कारें
एमजी5 ईवी कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सबसे पुरानी इलेक्ट्रिक कार में से एक है और 2022 में इसे फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था। यह मास मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कुछ एस्टेट मॉडल में से भी एक है। एस्टेट मॉडल में थोड़ा एक्स्ट्रा लगेज स्पेस मिलता है जिससे आप ट्रिप पर जाते वक्त कार में ज्यादा सामान रख सकते हैं। नई एमजी5 इलेक्ट्रिक बाहर और अंदर दोनों साइड से काफी मॉडर्न दिखती है।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक: 50.3केडब्ल्यूएच और 61.1केडब्ल्यूएच का विकल्प रखा गया है। इनकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 320 किलोमीटर और 400 किलोमीटर है। यह फ्रंट व्हील ड्राइव कार है। इसके स्मॉल बैटरी पैक में लगी मोटर 156पीएस की पावर और लॉन्ग रेंज वर्जन का पावर 177पीएस है। इसके दोनों वर्जन 87किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और इससे बैटरी को 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में करीब 40 मिनट लगते हैं। एमजी 5 इलेक्ट्रिक में वी2एल (व्हीकल टू लोड) फंक्शन भी मिलता है।
यूके में एमजी5 ईवी में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस भी दिया गया है जिसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
एमजी5 इलेक्ट्रिक एस्टेट के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं हुआ है। हालांकि इस प्राइस रेंज दूसरी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद हैं जिनकी रेंज इसके बराबर है। भारत में इस कार के लॉन्च होने की संभावनाएं नहीं है, क्योंकि यहां पर ग्राहक एस्टेट मॉडल के बजाय एसयूवी कार लेना ज्यादा पसंद करते हें।