• English
  • Login / Register

कंफर्म: ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस होंगी ये चार इलेक्ट्रिक कारें

प्रकाशित: जनवरी 04, 2023 07:04 pm । स्तुति

  • 737 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2023 में हैचबैक से लेकर बड़ी एसयूवी कॉन्सेप्ट तक कई सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स देखने को मिलेंगे। 

MG4 EV, Hyundai Nexo, Ioniq 6, Kia EV9

ऑटो एक्सपो 2023 की शुरुआत होने ही वाली है। हुंडई, किया और एमजी जैसी कार कंपनियों ने यह कन्फर्म करना शुरू कर दिया है कि वह एक्सपो में किन कारों को शोकेस करेगी। अभी इन चार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का एक्सपो में शोकेस होना ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म हो गया है, यहां देखिए पूरी लिस्ट:

हुंडई आयोनिक 6

यह हुंडई की ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दूसरी कार है और कंपनी की आयोनिक रेंज का ही हिस्सा है। आयोनिक 6 सेडान कार के प्रोडक्शन रेडी वर्जन से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2022 में पर्दा उठा था। वहीं, इस गाड़ी के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2020 में शोकेस किया गया था। आयोनिक 6 कार को एयरोडायनामिक बनाने की कोशिश की गई है जिससे ये ज्यादा रेंज दे पाएगी। इसमें आयोनिक 5 कार के जैसी ही पैरामीट्रिक पिक्सेल स्टाइलिंग दी गई है। इस गाड़ी की रेंज 547 किलोमीटर तक की बताई गई है।

Hyundai Ioniq 6

अब तक आयोनिक 6 कार के भारत आने से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

हुंडई नेक्सो

हाइड्रोजन पावर्ड फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले कुछ मॉडल्स में से एक नेक्सो एसयूवी हुंडई की सबसे ख़ास पेशकशों में एक है। इस गाड़ी को पिछले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और अब यह एक बार फिर 2023 ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले की जाने वाली है। अनुमान है कि कंपनी इस बार इस फ्यूल-सेल ईवी से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा कर सकती है और भारत में इस टेक्नोलॉजी को पेश करने के अपने प्लान्स के बारे में बात सकती है।

Hyundai Nexo Hydrogen FCEV

एमजी4 इलेक्ट्रिक

एमजी4 इलेक्ट्रिक कंपनी की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया जाएगा। यह गाड़ी कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस कार के साथ दो बैटरी पैक्स की चॉइस मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। एमजी4 ईवी कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किए गए नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें सिंगल मोटर अलग-अलग पावर ट्यूनिंग के साथ (वेरिएंट अनुसार) दी गई है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है।

MG4 Electric

अब देखना यह होगा कि एमजी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत लाती या नहीं।

यह भी पढ़ें: भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

किया ईवी9 कॉन्सेप्ट

यह सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जो आपको ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकती है। यह इस लिस्ट का इकलौता कॉन्सेप्ट मॉडल भी है। किया ने अपने ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड मॉडल की झलक ईवी9 कॉन्सेप्ट मॉडल में 2021 में दिखाई थी। इसी प्लेटफार्म पर किया ईवी6 कार भी बेस्ड है। अच्छा रोड प्रज़ेंस देने के लिए इस गाड़ी को बड़ी, ब्लॉक जैसी शेप दी गई है। अनुमान है कि यह किया की थ्री-रो कार हो सकती है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल ईवी-सेंट्रिक है और इसमें किया की दूसरी कारों की तरह ही सिग्नेचर 'टाइगर नोज़' ग्रिल भी दी गई है। इस बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की रेंज 500 किलोमीटर के आसपास बताई गई है।

Hyundai And Kia Unveil New Electric SUV Concepts At L.A. Motor Show 2021

यह कुछ ग्लोबल इलेक्ट्रिक मॉडल्स हैं जिनका ऑटो एक्सपो 2023 में ऑफिशियल तौर पर शोकेस होना कन्फर्म हो गया है। ऑटो एक्सपो 2023 के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience