टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, जल्द मिलने लगेगी कार की डिलीवरी
प्रकाशित: जनवरी 03, 2023 02:51 pm । सोनू । टाटा टियागो ईवी
- 828 Views
- Write a कमेंट
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी की बुकिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी और जल्द इसकी डिलीवरी भी मिलने लग जाएगी।
- टाटा मोटर्स के सभी डीलरशिप पर इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है।
- टियागो ईवी सितंबर 2022 में लॉन्च हुई थी और अक्टूबर में इसकी बुकिंग शुरू की गई थी।
- यह दो बैटरी पैक ऑप्शन: 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है।
टाटा ने टियागो इलेक्ट्रिक को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था और 10 अक्टूबर 2022 से 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट में इसकी बुकिंग लेनी शुरू की थी। अब तीन महीने बाद कंपनी ने इसकी सभी डीलरशिप पर टेस्ट ड्राइव शुरू कर दी है और ग्राहकों को जल्द ही इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी भी मिलना शुरू हो जाएगी।
टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार में से एक है। यह दो बैटरी पैक ऑप्शनः 19.2केडब्ल्यूएच और 24केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है, जिनकी सर्टिफाइड रेंज क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर है। इसके स्मॉल बैटरी पैक वाले मॉडल का पावर आउटपुट 61पीएस और 110एनएम है, जबकि बड़े बैटरी पैक में लगी मोटर 75पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी चार्जिंग टाइम कुछ इस प्रकार हैः
चार्जिंग टाइम |
19.2केडब्ल्यूएच |
24केडब्ल्यूएच |
डीसी फास्ट चार्जिंग |
57 मिनट |
57 मिनट |
7.2किलोवॉट फास्ट एसी चार्जर |
2.6 घंटा |
3.6 घंटा |
3.3किलोवॉट एसी चार्जर |
5.1 घंटा |
6.4 घंटा |
15एम्पियर सॉकेट |
6.9 घंटा |
8.7 घंटा |
टाटा टियागो ईवी की फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
टाटा टियागो ईवी की प्राइस 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी है, जो जल्द ही बढ़ सकती है। इसके कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में सिट्रोएन ई सी3 की एंट्री होने वाली है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की इन कारों पर रहेगी सबकी नज़र
यह भी देखेंः टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस