पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 06, 2023 11:19 am । सोनू । होंडा सिटी
- 193 Views
- Write a कमेंट
होंडा और सिट्रोएन ने पिछले सप्ताह नई कारें लॉन्च की, वहीं हुंडई ने नई जनरेशन वरना से पर्दा उठाया। इसी दौरान टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस में भी इजाफा हुआ।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः
2023 होंडा सिटी लॉन्च
होंडा ने पांचवी जनरेशन सिटी को नया अपडेट दिया है। कंपनी ने इसके हाइब्रिड वर्जन को भी अपग्रेड किया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और कुछ नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इसके पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों वर्जन के अब नए एंट्री लेवल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिससे ये पहले से काफी सस्ती हो गई है। इसके अलावा होंडा चौथी जनरेशन सिटी को भी बंद करने वाली है।
सिट्रोएन ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार
सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार ईसी3 भारत में लॉन्च हो गई है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर है। यहां देखिए प्राइस के मोर्चे पर ईसी3 का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से।
एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार के नाम का हुआ खुलासा
एमजी एयर ईवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान जा चुका है। एमजी मोटर ने कंफर्म किया है कि वह इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को भारत में उतारेगी, लेकिन यहां इसे एयर ईवी के बजाए किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जाएगा।
नई हुंडई वरना से जुड़ी जानकारी आई सामने
हुंडई ने नई वरना के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाया है, इसी के साथ हमें इसके केबिन के पीछे वाले हिस्से की भी कुछ जानकारी मिली है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान के साइज की जानकारी भी साझा कर दी है, यह पहले से थोड़ी बड़ी कार है।
हुंडई अल्कजार नए टर्बो पेट्रोल इंजन से हुई लैस
हुंडई ने कुछ दिनों पहले अपनी एसयूवी कारों को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड किया था। अब कंपनी ने अपडेट अल्कजार में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया है।
किया सेल्टोस का एक वेरिएंट हो सकता है बंद
हमारे सूत्रों से पता चला है कि किया मोटर्स सेल्टोस एसयूवी का डीजल मैनुअल वेरिएंट बंद कर सकती है। यह अगर बात सच होती है तो फिर सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ केवल ऑटोमेटिक और आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफा
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद अब इसके टॉप मॉडल की प्राइस करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है।
महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो क्लासिक का नया वेरिएंट लॉन्च
कुछ ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सामने आए हैं जिनके अनुसार महिंद्रा जल्द स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के नए वेरिएंट्स लॉन्च करेगी। महिंद्रा इनके इंजन को भी बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड करेगी।
टेस्टिंग मॉडल्स
पिछले सप्ताह दो अपकमिंग एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिनमें एक होंडा और एक हुंडई की कार थी। होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी में एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिल सकती है, वहीं हुंडई की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की टक्कर में लॉन्च हो सकती है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
0 out ऑफ 0 found this helpful