• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मार्च 06, 2023 11:19 am । सोनूहोंडा सिटी

  • 193 Views
  • Write a कमेंट

Honda City Facelift, Hyundai Alcazar, Citroen eC3

होंडा और सिट्रोएन ने पिछले सप्ताह नई कारें लॉन्च की, वहीं हुंडई ने नई जनरेशन वरना से पर्दा उठाया। इसी दौरान टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस में भी इजाफा हुआ।

पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहांः

2023 होंडा सिटी लॉन्च

2023 Honda City and City Hybrid

होंडा ने पांचवी जनरेशन सिटी को नया अपडेट दिया है। कंपनी ने इसके हाइब्रिड वर्जन को भी अपग्रेड किया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और कुछ नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इसके पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों वर्जन के अब नए एंट्री लेवल वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिससे ये पहले से काफी सस्ती हो गई है। इसके अलावा होंडा चौथी जनरेशन सिटी को भी बंद करने वाली है।

सिट्रोएन ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक कार

Citroen eC3

सिट्रोएन की पहली इलेक्ट्रिक कार ईसी3 भारत में लॉन्च हो गई है। यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर है। यहां देखिए प्राइस के मोर्चे पर ईसी3 का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से

एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार के नाम का हुआ खुलासा

MG Comet EV

एमजी एयर ईवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान जा चुका है। एमजी मोटर ने कंफर्म किया है कि वह इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को भारत में उतारेगी, लेकिन यहां इसे एयर ईवी के बजाए किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जाएगा

नई हुंडई वरना से जुड़ी जानकारी आई सामने

2023 Hyundai Verna teased

हुंडई ने नई वरना के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठाया है, इसी के साथ हमें इसके केबिन के पीछे वाले हिस्से की भी कुछ जानकारी मिली है। कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट सेडान के साइज की जानकारी भी साझा कर दी है, यह पहले से थोड़ी बड़ी कार है।

हुंडई अल्कजार नए टर्बो पेट्रोल इंजन से हुई लैस

Updated Hyundai Alcazar

हुंडई ने कुछ दिनों पहले अपनी एसयूवी कारों को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड किया था। अब कंपनी ने अपडेट अल्कजार में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया है।

किया सेल्टोस का एक वेरिएंट हो सकता है बंद

Kia Seltos

हमारे सूत्रों से पता चला है कि किया मोटर्स सेल्टोस एसयूवी का डीजल मैनुअल वेरिएंट बंद कर सकती है। यह अगर बात सच होती है तो फिर सेल्टोस में डीजल इंजन के साथ केवल ऑटोमेटिक और आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस में हुआ इजाफा

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद अब इसके टॉप मॉडल की प्राइस करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है।

महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो क्लासिक का नया वेरिएंट लॉन्च

Mahindra Scorpio Classic

कुछ ऑनलाइन डॉक्यूमेंट सामने आए हैं जिनके अनुसार महिंद्रा जल्द स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के नए वेरिएंट्स लॉन्च करेगी। महिंद्रा इनके इंजन को भी बीएस6 फेज2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड करेगी।

टेस्टिंग मॉडल्स

पिछले सप्ताह दो अपकमिंग एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिनमें एक होंडा और एक हुंडई की कार थी। होंडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी में एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिल सकती है, वहीं हुंडई की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच की टक्कर में लॉन्च हो सकती है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience