• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार में मिलेगा अब 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: फरवरी 27, 2023 03:54 pm । सोनूहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 627 Views
  • Write a कमेंट

Updated Hyundai Alcazar

हुंडई ने हाल ही में अपनी एसयूवी कारों को नए आरडीई नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड किया है और इनमें कुछ नए फीचर शामिल किए हैं। अब कंपनी ने अल्कजार में नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। अपडेट अल्कजार को ग्राहक 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

अपडेट इंजन

Hyundai's 1.5-litre Turbo-petrol Engine

इस अपडेट के साथ हुंडई ने इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया है, जो 160पीएस की पावर और 253एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) का ऑप्शन रखा गया है। यह इंजन नई वरना में भी मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि नया इंजन शामिल होने के बाद अल्कजार का माइलेज बढ़ गया है।

हुंडई अल्कजार

2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

माइलेज

14.5किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 14.2किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

17.5किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) / 18किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी)

हुंडई ने अल्कजार में 1.5-लीटर इंजन का ऑप्शन देना अभी भी जारी रखा है, यह इंजन 116पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को अपकमिंग आरडीई नॉर्म्स के अनुरुप अपग्रेड किया गया है।

डिजाइन में हुए हैं बदलाव

Pre-update Hyundai Alcazar Side

इस अपडेट के साथ एसयूवी के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने इसकी आगे वाली ग्रिल को अपडेट किया है जिसका डिजाइन ट्यूसॉन जैसा है। इसमें पडल लैंप्स में अब ‘अल्कजार’ नाम प्रोजेक्ट किया गया है और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के लिए नई ‘टर्बो’ बैजिंग दी गई है।

फीचर्स

Hyundai Alcazar Cabin

इसके फीचर में कोई बदलाव नजर नहीं आया है, हालांकि बेहतर माइलेज के लिए इसके सभी वेरिएंट्स में आईडल-इंजन स्टॉप-स्टॉर्ट सिस्टम दिया गया है। इस एसयूवी कार में पहले की तरह 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना जारी है।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा ईवी: क्या ये हो सकती है कंपनी की पहली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार? जानिए यहां

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

कीमत और मुकाबला

अल्कजार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट्स की प्राइस वर्तमान में 16.71 लाख रुपये से 21.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इस मिड-साइज एसयूवी कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।

यह भी देखेंः हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience