चौथी जनरेशन होंडा सिटी अप्रैल 2023 तक होगी बंद
प्रकाशित: मार्च 03, 2023 01:46 pm । स्तुति । होंडा सिटी 4th जनरेशन
- 817 Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में यह कॉम्पेक्ट सेडान दो वेरिएंट्स एसवी और वी में उपलब्ध है, यह नई सिटी के मुकाबले ज्यादा सस्ता ऑप्शन है
- इस गाड़ी के बंद होने को लेकर खबर सबसे पहले अगस्त 2022 में सामने आई थी।
- चौथी जनरेशन सिटी को 2014 में लॉन्च किया गया था और इस गाड़ी को मिड-लाइफ अपडेट 2017 में मिला था।
- इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शंस दिए गए थे। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें सीवीटी का ऑप्शन मिलता था।
- 2020 में पांचवी जनरेशन सिटी की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने इसके पेट्रोल-सीवीटी और डीजल वेरिएंट्स बंद कर दिए थे।
- इसमें 7- इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
होंडा ने कंफर्म कर दिया है कि वह चौथी जनरेशन सिटी सेडान को अप्रैल 2023 तक बंद करने जा रही है। इस गाड़ी के बंद होने की खबर सबसे पहले अगस्त 2022 में आई थी, ऐसे में माना जा रहा था कि कंपनी इसे 2022 के अंत तक बंद कर सकती है। कंपनी ने नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया है।
चौथी जनरेशन सिटी को 2014 में लॉन्च किया गया था और इस गाड़ी को मिड-लाइफ अपडेट 2017 में मिला था। यह कार पांचवी जनरेशन सिटी के लॉन्च होने के बाद भी ज्यादा किफायती ऑप्शन के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध रही और इसकी पॉपुलेरिटी अभी भी बरकरार है। हालांकि, इसमें अब केवल पेट्रोल-मैनुअल का ही ऑप्शन मिलता है। कंपनी ने इसमें से पेट्रोल-सीवीटी और डीजल ऑप्शंस हटा दिए थे।
पावरट्रेन
चौथी जनरेशन सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमें से 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/200 एनएम) का ऑप्शन हटा चुकी है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया था। इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता था। वर्तमान में चौथी जनरेशन सिटी का पेट्रोल-एमटी वर्जन 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
फीचर लिस्ट
इस कॉम्पेक्ट सेडान में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें चार ट्वीटर के साथ फोर-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
वेरिएंट, कीमत व मुकाबला
चौथी जनरेशन होंडा सिटी दो वेरिएंट्स एसवी और वी में आती है। इसकी कीमत 9.50 लाख रुपए से शुरू होकर 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सियाज़ और हुंडई वरना से है।