एमजी एयर ईवी का भारत आना हुआ कन्फर्म, कॉमेट ईवी नाम से आएगी यह कार
संशोधित: मार्च 02, 2023 03:40 pm | स्तुति | एमजी कॉमेट ईवी
- 902 Views
- Write a कमेंट
एमजी की यह नई 'स्मार्ट' ईवी 2-डोर अल्ट्रा कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो कई दमदार फीचर्स से लैस हो सकती है।
- कॉमेट ईवी का नाम इसी नाम के एक 1934 ब्रिटिश हवाई जहाज के नाम पर रखा गया है।
- एयर ईवी की तरह ही इसमें कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
- इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- भारत में एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
एमजी मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह भारत में एक नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार उतारेगी। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस गाड़ी का नाम 'कॉमेट ईवी' रखा जाएगा। यह इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई एयर ईवी ही है जिसे भारत में नए नाम से उतारा जाएगा। 'कॉमेट ईवी' का नाम इसी नाम के एक 1934 ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित है।
बैटरी पैक व रेंज
कॉमेट ईवी के स्पेसिफिकेशन एमजी एयर ईवी से मिलते-जुलते ही हो सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एयर ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 17.3 किलोवाट आवर और 26.7 किलोवाट आवर मिलते हैं। इन दोनों ही बैटरी पैक्स के साथ 40 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह गाड़ी रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की रेंज 200 किलोमीटर है, जबकि बड़ा बैटरी पैक वाला वर्जन 300 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।
यह भी पढ़ें : भारत में 2023 में लॉन्च होंगी ये 7 अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट
फीचर्स व सेफ्टी
एमजी के लाइनअप की दूसरी कारों की तरह ही कॉमेट ईवी में भी नई टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। अनुमान है कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
कीमत व मुकाबला
भारत में कॉमेट ईवी को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से होगा।
यह भी पढ़ें : 2023 होंडा सिटी फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू
0 out ऑफ 0 found this helpful