टोयोटा इनाोवा हाईक्रॉस की कीमत मेंं हुआ इजाफा, नया वेरिएंट हुआ शामिल

संशोधित: मार्च 02, 2023 03:22 pm | भानु | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 920 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross

  • 25,000 रुपये बढ़ी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत, हाइब्रिड वेरिएंट्स के 75,000 रुपये तक बढ़े दाम 
  • 24.81 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वीएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट जो वीएक्स से 2 लाख रुपये तक है ज्यादा महंगा
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की चॉइस के साथ 2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है ये एमपीवी कार

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में अब कंपनी ने इजाफा कर दिया है। इस कार की कीमत 75000 रुपये तक बढ़ाई गई है। इसके साथ ही इसके वेरिएंट लाइनअप में नया मिड हाइब्रिड वेरिएंट भी शामिल हुआ है। 

इनोवा हाईक्रॉस नई कीमत 

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

नई कीमत

कीमत में अंतर

जी 7 सीटर

18.30 लाख रुपये

18.55 लाख रुपये

25,000 रुपये

जी 8 सीटर

18.35 लाख रुपये

18.60 लाख रुपये

25,000 रुपये

जीएक्स 7 सीटर

19.15 लाख रुपये

19.40 लाख रुपये

25,000 रुपये

जीएक्स 8 सीटर

19.20 लाख रुपये

19.45 लाख रुपये

25,000 रुपये

वीएक्स हाइब्रिड 7 सीटर

24.01 लाख रुपये

24.76 लाख रुपये

75,000 रुपये

वीएक्स हाइब्रिड 8 सीटर

24.06 लाख रुपये

24.81 लाख रुपये

75,000 रुपये

वीएक्स ((ऑप्शनल)) हाइब्रिड 7 सीटर (नया)

-

26.73 लाख रुपये 

-

वीएक्स ((ऑप्शनल)) हाइब्रिड 8 सीटर (नया)

-

26.78 लाख रुपये

-

जेडएक्स हाइब्रिड

28.33 लाख रुपये

29.08 लाख रुपये

75,000 रुपये

जेडएक्स ((ऑप्शनल)) हाइब्रिड

28.97 लाख रुपये

29.72 लाख रुपये

75,000 रुपये

इनोवा हाईक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में 25000 रुपये तक का इजाफा किया गया है वहीं हाइब्रिड वेरिएंट्स के दाम 75,000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट केवल फ्लीट ओनर्स के लिए उपलब्ध है ऐसे में आम कस्टमर के लिए इसका केवल जी वेरिएंट ही है जो पेट्रोल मॉडल के तौर पर उपलब्ध है। अब हाईक्रॉस एमपीवी की कीमत 18.55 लाख रुपये से लेकर 29.72 लाख रुपये के बीच है। 

Toyota Innova Hycross Cabin

नया हाइब्रिड वेरिएंट 

टोयोटा ने इस कार के वेरिएंट लाइनअप में एक नया वेरिएंट वीएक्स (ऑप्शनल) शामिल किया है जिसकी कीमत 26.73 लाख और 26.78 लाख रुपये है। इसे वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट्स के बीच रखा गया है जिनके बीच 4 लाख रुपये का अंतर है। वीएक्स वेरिएंट से इसकी कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है और जेडएक्स वेरिएंट से ये 2.5 लाख रुपये सस्ता है। 

यह भी पढ़ें: जल्द मारुति ला रही है एक नई एमपीवी कार, 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है इसकी कीमत

नए वीएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, ऑटोमैटिक एसी, रिक्लाइनिंग सेकंड और थर्ड रो सीटें, 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट / रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इस वेरिएंट में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम्स), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, और एक्सटेंडेड लेग रेस्ट के साथ पावर्ड सेकंड-रो ओटोमन सीट्स जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो इस कार के टॉप वेरिएंट्स में दिए गए हैं।

हाईक्रॉस पावरट्रेन

हाईक्रॉस कार में 174 पीएस की पावर देने वाला 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप भी दिया गया है और इसका दावाकृत माइलेज फिगर 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। जहां पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स की एकमात्र चॉइस दी गई है तो वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में ई सीवीटी (सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन) दिया गया है। 

Toyota Innova Hycross

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs महिंद्रा एक्सयूवी700 vs एमजी हेक्टर प्लस vs टाटा सफारी: प्राइस कंपेरिजन

सीधे तौर पर तो इस कार का किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है मगर ये किआ कैरेंस का प्रीमियम विकल्प साबित हो रही है। हालांकि डीजल एमपीवी के तौर पर अब भी आपके पास पुरानी इनोवा क्रिस्टा का विकल्प मौजूद है जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है और मार्केट में इसकी जल्द वापसी होगी।  

(कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार)

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience