जल्द महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के नए वेरिएंट्स हो सकते हैं लॉन्च, जानिए और क्या कुछ होगा अपडेट
प्रकाशित: मार्च 01, 2023 01:00 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो
- 594 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बोलेरो में नया बेस वेरिएंट शामिल किया जा सकता है जिसके चलते इसकी शुरूआती कीमत कम हो जाएगी
- स्कॉर्पियो क्लासिक में नया मिड वेरिएंट एस5 शामिल किया जा सकता है।
- एस11 और अपकमिंग एस5 वेरिएंट्स में 9-सीटर ऑप्शन भी दिए जा सकते हैं।
- बोलेरो में नया बेस वेरिएंट बी2 वेरिएंट शामिल हो सकता है।
- इन दोनों डीजल एसयूवी कारों को बीएस6 फेज़2 एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट करके लॉन्च किया जाएगा।
नए आरटीओ डॉक्युमेंट से जानकारी मिली है कि महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो कार की वेरिएंट लिस्ट में मार्च 2023 में कुछ बदलाव कर सकती है। इन दोनों एसयूवी कारों में बीएस6 फेज़2 नॉर्म्स पर अपडेटेड इंजन के अलावा नए वेरिएंट्स भी शामिल किए जा सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
जारी हुए नए आरटीओ डॉक्युमेंट से संकेत मिले हैं कि स्कॉर्पियो क्लासिक में मौजूदा एस और एस11 वेरिएंट के अलावा नया मिड वेरिएंट एस5 शामिल किया जाएगा। इस नए वेरिएंट में स्टील व्हील (कवर के साथ), बॉडी कलर बंपर, मैनुअल एसी, बेसिक ऑडियो सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम दिए जा सकते हैं।
वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक कार के बेस वेरिएंट एस में 9 सीटों का ऑप्शन मिलता है। यही ऑप्शन अब इस कार में एस11 और अपकमिंग एस5 वेरिएंट्स के साथ भी मिल सकता है। इस कॉन्फ़िगरेशन में सेकंड रो पर 3-सीटर बेंच सीट और तीसरी रो पर 2-सीटर साइड फेसिंग बेंच मिलेंगी। इसके टॉप वेरिएंट एस11 में 7-सीटर सेटअप दिया गया है जिसके साथ सेकंड रो पर कैप्टेन सीटों का ऑप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉपियो एन के बेस वेरिएंट का जल्द गिर सकता है वेटिंग पीरियड
यह गाड़ी 2.2-लीटर डीजल इंजन (132 पीएस/300 एनएम) और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आना जारी रह सकती है। वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 12.64 लाख रुपए से 16.14 लाख रुपए के बीच है।
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो में नया बेस वेरिएंट बी2 शामिल किया जा सकता है जिसके चलते इसकी शुरूआती प्राइस पहले से कम हो सकती है। वर्तमान में इस गाड़ी की कीमत 9.53 लाख रुपए से शुरू होती है। बोलेरो एसयूवी तीन वेरिएंट्स बी4, बी6 और बी6 (ओ) में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी इन 7 मामलों में महिंद्रा थार से है बेहतर, जानिये क्या हैं वो चीजें
इस एसयूवी कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूज़िक सिस्टम, एसी, सेंट्रल लॉकिंग और फ्लिप रिमोट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बोलेरो कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन (75 पीएस/210 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। भारत में महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.53 लाख रुपए से 10.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।
चूंकि इन दोनों ही एसयूवी कारों में अपडेटेड पावरट्रेन दी जाएगी, ऐसे में इनकी कीमतें भी बढ़ सकती है।
यह भी देखेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful