पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कार का नया वेरिएंट लॉन्च किया, वहीं हुंडई ने क्रेटा एन लाइन की लॉन्च डेट कंफर्म की। इसी दौरान हमें अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर और फोर्स गुरखा 5-डोर टेस्टिंग के दौरान नजर आई। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
हुंडई क्रेटा एन लाइन लॉन्च डेट हुई कंफर्म
हुंडई अब क्रेटा एसयूवी का एन लाइन वर्जन भारत में पेश करने जा रही है और इसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। क्रेटा एन लाइन हाल ही में लॉन्च हुई नई क्रेटा कार पर बेस्ड होगी, हालांकि इसके डिजाइन में अपडेट किए जाएंगे और इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ अलग ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जा सकता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का नया वेरिएंट लॉन्च
पिछले सप्ताह महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का जेड8 सलेक्ट वेरिएंट लॉन्च हुआ। इसमें ना केवल जेड6 वेरिएंट से ज्यादा फीचर मिलते हैं, बल्कि नया एक्सटीरियर शेड भी दिया गया है। स्कॉर्पियो एन जेड8 सलेक्ट वेरिएंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन वेरिएंट्स की जानकारी हुई लीक
टाटा नेक्सन को सितंबर 2023 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था लेकिन उस दौरान कंपनी ने नेक्सन का डार्क एडिशन मॉडल नहीं उतारा था। हालांकि पिछले सप्ताह फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन डार्क एडिशन के वेरिएंट्स की जानकारी लीक हुई, जिससे संकेत मिले हैं कि जल्द ही इसे फिर से ये ट्रीटमेंट मिलने जा रहा है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एक्स ट्रेडमार्क
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एक्स नाम का ट्रेडमार्क लिया है। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने ग्लोबल पिक अप के प्रोडक्शन वर्जन को इस नाम से उतार सकती है। ग्लोबल पिकअप एक पिकअप ट्रक है जो स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड है और इसका कॉन्सेप्ट वर्जन 2023 में शोकेस किया गया था।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस सेल्स रिकॉर्ड
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का ही नेक्सट जनरेशन मॉडल है। अब इस कार ने 50,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
मिस्तुबिशी की भारत में फिर होगी वापसी
मिस्तुबिशी कॉर्पोरेशन भारत के कार बाजार में 2024 में फिर से वापसी करेगी। रिपोर्ट की मानें तो यह जापानी कंपनी भारत में एडवांस मोबिलिटी सोल्यूशन के लिए बड़ा निवेश करेगी।
स्कोडा लाएगी सब-4 मीटर एसयूवी
स्कोडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने का प्लान कर रही है जहां इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू से रहेगी। फरवरी के आखिर तक स्कोडा इस प्रोजेक्ट की ज्यादा डीटेल्स साझा करेगी।
स्प्रिंग ईवी से उठा पर्दा
रेनो की सहायक कंपनी डासिया ने नई जनरेशन स्प्रिंग ईवी से यूरोप में पर्दा उठाया है। भारत आने वाली नई जनरेशन की रेनो क्विड का डिजाइन भी स्प्रिंग ईवी से इंस्पायर्ड हो सकता है।
टोयोटा लैंड क्रूजर 300 हुई रिकॉल
पिछले सप्ताह टोयोटा ने लैंड क्रूजर 300 एसयूवी की 250 से ज्यादा यूनिट्स वापस बुलाने की घोषणा की। भारत में यह टोयोटा की फ्लैगशिप एसयूवी कार है और इस पर काफी लंबा वेरिएंट पीरियड चल रहा है। यहां देखिए किस वजह से लैंड क्रूजर 300 एसयूवी को किया गया रिकॉल।
टेस्टिंग मॉडल
पिछले सप्ताह दो 5-डोर ऑफ रोड एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा। इनमें एक फोर्स गुरखा 5-डोर थी जबकि दूसरी महिंद्रा थार 5-डोर थी जिसे कीचड़ में फंसे हुए देखा गया।