टाटा अल्ट्रोज का करें इंतजार या चुनें कोई दूसरी कार ? जानें यहां
संशोधित: जनवरी 22, 2020 01:53 pm | सोनू
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज (Altroz) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार है, इसकी कीमत 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज पर काम कर रही है। पहले इस कार को 2019 के मध्य में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब यह कार 22 जनवरी 2020 को लॉन्च होगी। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) कई अच्छे और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी, इसका डिजाइन भी काफी पसंद आने वाला होगा। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा और फोक्सवैगन पोलो से होगा। अब सवाल ये है कि क्या भारतीय ग्राहकों को टाटा अल्ट्रोज के लिए इंतजार करना चाहिए? या फिर सेगमेंट में मौजूद कारों में से कोई बेहतर विकल्प तलाशना चाहिए?
प्रीमियम हैचबैक |
कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
टाटा अल्ट्रोज |
5.49 लाख से 8.49 लाख रुपये (संभावित) |
मारुति सुजुकी बलेनो |
5.59 लाख से 8.90 लाख रुपये |
हुंडई एलीट आई20 |
5.53 लाख से 9.34 लाख रुपये |
टोयोटा ग्लैंजा |
6.98 लाख से 8.90 लाख रुपये |
होंडा जैज |
7.45 लाख से 9.41 लाख रुपये |
फोक्सवैगन पोलो |
5.82 लाख से 9.32 लाख रुपये |
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति बलेनो कार (Maruti Baleno) को सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की एकमात्र कार है, जिसमें बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। मारुति की इस गाड़ी में 1.2 लीटर बीएस6 नैचुरली एस्पेरेटेड और 1.2 लीटर बीएस6 ड्यूलजेट वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है। बाद वाले इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। बलेनो मैनुअल का माइलेज 21.01 किलोमीटर प्रति लीटर, बलेनो ऑटोमैटिक का माइलेज 19.56 किलोमीटर प्रति लीटर और बलेनो हाइब्रिड का माइलेज 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें : इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार
मरुति बलेनो डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। डीजल मॉडल में 1.3 लीटर बीएस4 इंजन दिया गया है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बलेनो डीजल का माइलेज 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।
मारुति बलेनो की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर व्यू कैमरा, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति बलेनो का कौन सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिये यहां
हुंडई एलीट आई20
हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) प्रीमियम फीचर लिस्ट के लिए जानी जाती है। 5 सीटों वाली इस कार में 6 एयरबैग, वायरलैस चार्जिंग, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी नई हुंडई एलीट आई20, जानिए कब होगी लॉन्च
हुंडई एलीट आई20 के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। एलीट आई20 पेट्रोल में 1.2 लीटर बीएस4 इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई एलीट आई20 डीजल में 1.4 लीटर इंजन दिया गया है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, वहीं डीजल मॉडल के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : इस दिसंबर खरीदें हुंडई की कार और कीजिए दो लाख रुपये तक की बचत
टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा की यह कार मारुति सुजुकी बलेनो का क्रॉस-बैज वर्जन है। टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza) की फीचर लिस्ट में ऑटो एसी, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टोयोटा ग्लैंजा में 1.2 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ग्लैंजा का कौन-सा वेरिएंट रहेगा आपके लिए सही, जानिये यहां
होंडा जैज़
होंडा जैज़ (Honda Jazz) अपने सेगमेंट की सबसे महंगी कार है। होंडा की यह कार प्रीमियम फीचर और बड़े केबिन स्पेस की बदौलत सेगमेंट में अलग पहचान रखती है। इसका बूट स्पेस 354 लीटर का है, जिसमें आप राइडिंग के वक्त काफी सामान रख सकते हैं। होंडा जैज की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, टच-पैनल कंट्रोल्स, एलईडी टेललैंप और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इन खूबियों के साथ लॉन्च हो सकती है 2020 होंडा जैज़
होंडा जैज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है। जैज पेट्रोल में 1.2 लीटर बीएस4 इंजन लगा है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देता है। होंडा जैज डीजल में 1.5 लीटर बीएस4 इंजन दिया गया है, इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। इस फोर व्हीलर गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। होंडा जैज डीजल मॉडल का माइलेज 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें : होंडा की कारों पर मिल रही 5 लाख रुपये तक की छूट
फोक्सवैगन पोलो
फोक्सवैगन ने हाल ही में पोलो हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, हालांकि अभी भी यह छोटी कार बीएस4 इंजन में भी उपलब्ध है। फोक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में पेश किया गया है। पेट्रोल मॉडल में पहला है 1.0 लीटर इंजन, जो 75 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 105 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देता है। डीजल मॉडल में 11.5 लीटर इंजन दिया गया है, जो दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। एक की पावर 90 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है, वहीं दूसरे की पावर 110 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। फोक्सवैगन पोलो की फीचर लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर एसी वेंट समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन पोलो, वेंटो और एमियो के डीजल मॉडल पर मिलेगी 5-साल की स्टैंडर्ड वारंटी
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स इंडिया ने हाल ही में अल्ट्रोज हैचबैक (Altroz Hatchback) से पर्दा उठाया है। टाटा अल्ट्रोज बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी। अल्ट्रोज पेट्रोल में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा, जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन आएगा, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम होगा। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी कुछ समय बाद इस में डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल कर सकती है।
टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम कार होगी, इस में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0 इंच टीएफटी डिस्प्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और आइडल स्टॉप स्टार्ट जैस फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें :