दिसंबर 2019 ईयर एन्ड सेल: होंडा की कारों पर मिल रही 5 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: दिसंबर 09, 2019 08:49 pm । nikhil

  • 535 Views
  • Write a कमेंट

जापानी कार निर्माता होंडा इस महीने अपने विभिन्न मॉडल्स पर 42,000 से 5 लाख रुपये तक के कई विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। ये डिस्काउंट ऑफर्स होंडा जैज़ से लेकर सीआर-वी तक उपलब्ध हैं। 

होंडा जैज़

होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक पर इस महीने 25,000 रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, यदि आप अपनी  पुरानी कार के बदले जैज खरीदते हैं तो आपको 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।   

होंडा अमेज़

  • होंडा अमेज़ के साथ इस महीने चौथे और पांचवे साल की मुफ्त में वारंटी दी जा रही है। इस एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज की कीमत 12,000 रुपये है। इसके अलावा, जैज़ पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। इसके विपरीत, नॉन-एक्सचेंज ग्राहकों को कंपनी 3-साल का होंडा केयर मेंटेनेंस पैकेज देगी जिसकी कीमत 16,000 रुपये है। ये ऑफर्स अमेज़ के ऐस एडिशन को छोड़कर अन्य सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर उपलब्ध हैं। 
  • यदि आप अमेज़ का ऐस एडिशन लेना चाहते हैं तो आपको इसपर एक्सटेंडेड वारंटी के अलावा ऊपर बताए गए अन्य सभी ऑफर्स मिलेंगे। 

होंडा डब्ल्यूआर-वी

होंडा डब्ल्यूआर-वी पर इस महीने 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 

होंडा सिटी

  • यदि आप होंडा सिटी का बीएस4 इंजन वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो इसपर आपको 32,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। कुल मिलाकर सिटी के बीएस4 मॉडल पर 62,000 रुपये की छूट  उपलब्ध है।  यदि आप सिटी का बीएस6 मॉडल लेते हैं तो इसपर आपको केवल 25,000 रुपये का ही कैश डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, पुरानी कार की एक्सचेंज पर बीएस6 सिटी आपको 20,000 रुपये का बोनस दिला सकती है। 
  • यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में सिटी सेडान का केवल पेट्रोल इंजन ही बीएस6 नॉर्म्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने अब तक इसके डीजल इंजन को भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानकों पर अपग्रेड नहीं किया है।  

होंडा बीआर-वी

  • यदि आप अपनी किसी पुरानी कार के बदले में बीआर-वी खरीदते है तो होंडा आपको इस महीने 33,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 26,500 रुपये की फ्री एक्सेसरीज देगी। यानी इस महीने एक्सचेंज पर होंडा बीआर-वी लेने पर आप अधिकतम 1.10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, नॉन-एक्सचेंज ग्राहकों को बीआर-वी की खरीद पर 33,500 रुपये की नगद छूट और 36,500 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जाएगी। इस हिसाब से आपको 70,000 रुपये तक का लाभ होगा।  ध्यान दें, ये ऑफर्स बीआरवी के मैनुअल गियरबॉक्स वाले एस पेट्रोल वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर उपलब्ध हैं। 
  • यदि आप बीआरवी का एस पेट्रोल (मैनुअल गियरबॉक्स) वेरिएंट लेते हैं तो इसपर आपको केवल 50,000 रुपये का ही एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा।  

होंडा सिविक

  • होंडा, सिविक के डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, सिविक के पेट्रोल वी सीवीटी वेरिएंट को लेते है तो आपको इसपर 1.50 लाख का कैश डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि, वीएक्स सीवीटी वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस उपलब्ध हैं। 
  • यदि आप सिविक का टॉप- जेडएक्स सीवीटी वेरिएंट लेने के विचार में है तो इसकी खरीद पर आप 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।      
  • इसके अलावा होंडा सिविक पर बाय-बैक स्कीम भी उपलब्ध है। इसके तहत 36 महीनो बाद आप 75,000 किमी की अधिकतम ओडोमीटर रीडिंग पर 52% वैल्यू के साथ कार को वापस होंडा को सौंप सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास सिविक का जेडएक्स डीजल-मैनुअल वेरिएंट है और आप ऊपर बताई गई कंडीशन को पूरा करते हैं तो आप कंपनी को इसे 11.62 लाख रुपये की राशि पर वापस दे सकते हैं।
  • यदि आप सिविक खरीदना नहीं चाहते हैं तो आप इसे 3,4 या 5 सालों के लिए लीज पर भी ले सकते हैं। इससे आप टैक्स में भी बचत कर सकेंगे।  

होंडा सीआर--वी

  • होंडा सीआरवी के ऑल-व्हील ड्राइव डीजल वर्ज़न पर इस महीने 5 लाख रुपये और 2-व्हील ड्राइव वर्ज़न पर 4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • सिविक की तरह कंपनी सीआर-वी पर भी बाय-बैक और लीज स्कीम दे रही हैं। 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience