Login or Register for best CarDekho experience
Login

15 लाख से 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं ये छह बीएस6 डीजल एसयूवी, फीचर्स भी हैं लाजवाब

संशोधित: मई 04, 2020 10:13 am | स्तुति | एमजी हेक्टर 2019-2021

भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। बीएस6 अपग्रेड के चलते डीजल इंजन वाली कारों की प्राइस काफी बढ़ गई है। कंपनियों के अनुसार डीजल इंजन की टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में ज्यादा खर्चा आता है। इसी बात को ध्यान में रखते कुछ कंपनियों ने तो अपनी कारों में डीजल इंजन देना भी बंद कर दिया है। ऐसे में अब ग्राहकों के पास डीजल कार के लिए पहले से कम ऑप्शन उपलब्ध हैं। यहां हमने 15 लाख से 20 लाख रुपये की प्राइस रेंज में आने वाली बीएस6 एसयूवी कारों का जिक्र किया है, जिन्हें अच्छे फीचर्स के चलते इस समय ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो कौनसी हैं वे एसयूवी कार, जानेंगे यहां:-

एमजी हेक्टर

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

टाटा हैरियर

जीप कंपास

महिंद्रा एक्सयूवी500

सुपर : 14.88 लाख रुपये

-

-

एक्सएम : 15 लाख रुपये

-

-

-

एस एक्स (ओ) : 15.79 लाख रुपये

एचटीएक्स+ एटी : 15.34 लाख रुपये

-

-

-

स्मार्ट : 16.32 लाख रुपये

एस एक्स (एटी): 15.99 लाख रुपये

एचटीएक्स+ एटी : 16.34 लाख रुपये

एक्सएम/एक्सटी : 16.25 लाख रुपये

-

डब्ल्यू9 : 16.20 लाख रुपये

शार्प : 17.72 लाख रुपये

एस एक्स (ओ) एटी : 17.20 लाख रुपये

जीटीएक्स+ एटी : 17.34 लाख रुपये

एक्सज़ेड : 17.50 लाख रुपये

स्पोर्ट प्लस : 17.99 लाख रुपये

डब्ल्यू 11 (ओ): 17.70 लाख रुपये

-

-

-

एक्सज़ेड + 18.75 लाख रुपये

-

-

-

-

-

एक्सज़ेडए 18.80 लाख रुपये

-

-

-

-

-

एक्सज़ेडए+ 20 लाख रुपये

20.3 लाख रुपये

-

  • एमजी हेक्टर की प्राइस कई बार बढ़ी है, लेकिन हैरियर के टॉप वेरिएंट (एमटी) के मुकाबले इसका टॉप वेरिएंट अभी भी सस्ता है।
  • यहां हेक्टर और एक्सयूवी500 ही ऐसी एसयूवी है जिनमें ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट का ऑप्शन नहीं मिलता है।
  • जीप कंपास के ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस 20 लाख रुपये के बजट से ज्यादा है। सभी एसयूवीज़ के मुकाबले यहां कंपास सबसे महंगी कार है।

  • क्रेटा और सेल्टोस के फीचर लोडेड (टॉप लाइन वेरिएंट) की कीमत 15 लाख से अधिक है।
  • किया सेल्टोस सबसे किफायती डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस पैमाने पर क्रेटा दूसरे स्थान पर है।
  • फीचर्स और प्राइस के मामले में एमजी हेक्टर का टॉप वेरिएंट, किया सेल्टोस और क्रेटा के टॉप वेरिएंट से आगे है। हालांकि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कमी खलती है, जबकि सेल्टोस और क्रेटा में यह फीचर दिया गया है।
  • अगर जीप कंपास को एक बार नज़र अंदाज़ कर दें तो यहां टाटा की बीएस6 हैरियर सबसे ज्यादा महंगी है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस भी 20 लाख रुपये के पार जाती है। यदि आप इस एसयूवी के ड्यूल-टोन या डार्क एडिशन को चुनते हैं तो इसके लिए आपको 40,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।

  • महिंद्रा एक्सयूवी500 के बीएस6 वर्जन में अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील-ड्राइव जैसी खासियतें नहीं मिलती है।
  • यहां जीप कंपास को छोड़कर सभी एसयूवीज ऐसी हैं जिनके वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से कम है।
  • हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और जीप कंपास की तुलना में टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर बड़ी एसयूवी कार है।

  • यहां महिंद्रा एक्सयूवी500 एकमात्र एसयूवी है जिसमें थ्री रो सीटिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी हो सकती है महिंद्रा अल्टुरस जी4 फेसलिफ्ट, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1170 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत