इस सितंबर घर लाएं कॉम्पैक्ट हैचबैक और कीजिए 54,500 रुपये तक की बचत
संशोधित: सितंबर 15, 2020 10:45 am | सोनू | मारुति वैगन आर 2013-2022
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
- डैटसन गो पर सबसे ज्यादा 54,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- मारुति सेलेरियो पर ग्राहक 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- हुंडई सैंट्रो और इग्निस पर 45,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है।
- मारुति वैगन-आर पर डिस्काउंट 40,000 रुपये तक है।
- टियागो पर 38,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- मारुति इग्निस पर डिस्काउंट स्कीम 17 सितंबर जबकि बाकी कारों पर 30 सितंबर तक मान्य है।
भारत के कार बाजार में कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों को अभी भी अच्छी डिमांड मिल रही है और इस सेगमेंट में मारुति वैगन-आर व टाटा टियागो जैसी पॉपुलर कारें मौजूद हैं। अगर आप भी इस फेस्टिवल सीजन पर कॉम्पैक्ट हैचबैक कार घर लाने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं इस महीने इन कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी, जिसके चलते आप अपनी नई गाड़ी की खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं। तो चलिए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इस महीने किस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार पर मिल रही है कितनी छूटः-
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
50,000 रुपये तक |
- सेलेरियो के एमटी और एएमटी सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट स्कीम मान्य है।
- सेलेरियो एक्स पर भी यह डिस्काउंट ऑफर लागू रहेंगे।
- पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर भी यही छूट मिलेगी।
- मारुति सेलेरियो कार की प्राइस 4.41 लाख रुपये से 5.68 लाख रुपये के बीच है, जबकि सेलेरियो एक्स की कीमत 4.90 लाख रुपये से 5.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति वैगनआर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
40,000 रुपये तक |
- वैगनआर के सीएनजी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य हैं।
- पेट्रोल वेरिएंट पर नगद डिस्काउंट 10,000 रुपये है जबकि बाकी ऑफर ऊपर दिए गए मान्य होंगे।
- मारुति वैगन आर की प्राइस 4.45 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति इग्निस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
- इग्निस के सेकंड टॉप मॉडल जेटा को छोड़कर सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य हैं।
- जेटा वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये है जबकि बाकी ऑफर यही रहेंगे। इस वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इग्निस पर इस डिस्काउंट स्कीम का फायदा ग्राहक 17 सितंबर तक कार खरीदकर ले सकते हैं।
- इस मारुति कार की प्राइस 4.89 लाख रुपये से 7.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
हुंडई सैंट्रो
ऑफर |
सैंट्रो |
|
एरा (बेस मॉडल) |
अन्य वेरिएंट |
|
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
35,000 रुपये तक |
45,000 रुपये तक |
- सैंट्रो की प्राइस 4.57 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- एंट्री-लेवल वेरिएंट एरा पर ग्राहक 35,000 रुपये और बाकी वेरिएंट्स पर 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
टाटा टियागो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
32,000 रुपये तक |
- टाटा टियागो की कीमत 4.69 लाख रुपये से 6.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- टाटा की इस एंट्री-लेवल कार पर 32,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
डैटसन गो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
7,500 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल लाभ |
54,500 रुपये तक |
- डैटसन गो पर सबसे ज्यादा 54,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस कार की एसेसरीज पर 7500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसका फायदा ग्राहक 15 सितंबर तक ले सकते हैं।
- गो हैचबैक की प्राइस 3.99 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपके एरिया और चुने गए मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि कम ज्यादा भी हो सकती है, ऐसे में हम आपको ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी कार शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें टोयोटा की कार और पाएं 65,000 रुपये तक की छूट