ऑटो एक्सपो 2023: दूसरे दिन मारुति जिम्नी और फ्रॉन्क्स एसयूवी की हुई धमाकेदार एंट्री, एमजी ने दिखाई हाईड्रोजन पावर्ड यूनिक 7
संशोधित: जनवरी 13, 2023 11:34 am | सोनू
- 527 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन भी कई नई कारे शोकेस हुईं। इस बार कुछ ही कंपनियों ने ऑटो एक्सपो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसके चलते दूसरे दिन कुछ ही कारों से पर्दा उठा। यहां हमने ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन शोकेस हुई कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालें एक नजरः
मारुति सुजुकी जिम्नी
कई सालों के इंतजार के बाद अब आखिरकार मारुति ने जिम्नी से भारत में पर्दा उठा दिया है। भारत में 5-डोर जिम्नी को शोकेस किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध 3-डोर जिम्नी से थोड़ी बड़ी है। साइज बढ़ाने के बाद भी इसमें जिम्नी की आईकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसका केबिन भी रेगुलर मॉडल जैसा ही है, हालांकि नया इंफोटेनमेंट सिस्टम इसमें जोड़ा गया है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट पर बेचा जाएगा।
मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति ने एक्सपो के दूसरे दिन जिम्नी के साथ ही बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को भी शोकेस किया। जिम्नी के आगे फ्रॉन्क्स को उतना अटेंशन तो नहीं मिला, लेकिन फिर भी अपने स्टंटिंग डिजाइन के चलते ये कार भी काफी पसंद आई है। फ्रॉन्क्स के पावरट्रेन ने जरूर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस कार के साथ मारुति अपने 1-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन की वापसी कर रही है। इस टर्बो इंजन के साथ अपडेट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है, और इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
एमजी यूनिक 7
एमजी मोटर्स ने एक्सपो के दूसरे दिन यूनिक 7 को शोकेस किया। यह एक प्रीमियम एमपीवी कार है जिसमें हाइड्रॉजन फ्यूल सेल पावरट्रेन दिया गया है। इसकी रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है और इसके 6.4 किलोग्राम के हाइड्रोजन टैंक को रिफ्यूल होने में 4 मिनट से भी कम समय लगता है। हालांकि इसके प्रोडक्शन मॉडल को भारत में उतारने की संभावनाएं नहीं है।
ये सभी नई कारें ऑटो एक्सपो 2023 के दूसरे दिन शोकेस हुई। हमने एक्सपो के पहले दिन शोकेस हुई टॉप कारों की भी लिस्ट बनाई है। एक्सपो के लेटेस्ट अपडेट के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।