ऑटो एक्सपो 2023ः एमजी मोटर्स ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल एमपीवी की शोकेस, 605 किलोमीटर की देगी रेंज
प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 10:46 am । सोनू
- 178 Views
- Write a कमेंट
इस एमपीवी के हाइड्रोजन टैंक को महज तीन मिनट में रिफ्यूल किया जा सकता है।
एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में न्यू हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल (एफसीईवी) को शोकेस किया है। कंपनी ने इस एमपीवी कार को यूनिक 7 नाम दिया है। इसमें 6.4 किलोग्राम हाइड्रोजन टैंक दिया गया है और फुल टैंक में ये 605 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
एमजी यूनिक 7 (MG Euniq 7) एमपीवी की लंबाई करीब किया कार्निवल के बराबर है। इसमें स्लाडिंग रियर डोर दिए गए हैं। इसमें वो सभी खूबियां हैं जो एक प्रीमियम एमपीवी कार में होती है। अधिकांश प्रीमियम एमपीवी कार की तरह इसकी फ्रंट प्रोफाइल को भी ऊंचा रखा गया है और इसके लिए इसमें बड़ी ग्रिल और स्ट्रेच्ड एलईडी हेडलाइटें दी गई है। इसका पीछे का डिजाइन काफी सिंपल है और यहां रैपअराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसकी रियर विंडस्क्रीन काफी बड़ी है, जिसमें ब्लैक सराउंडिंग भी दी गई है।
ऑटो एक्सपो 2023 से और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।