मारुति जिम्नी 5 डोर से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा, बुकिंग भी हुई शुरू

संशोधित: जनवरी 12, 2023 12:48 pm | सोनू | मारुति जिम्नी

  • 598 Views
  • Write a कमेंट

इस ऑफ रोडिंग कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल-इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ दिया गया है।

  • इसकी बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो गई है।
  • 5 डोर जिम्नी का प्रोडक्शन मॉडल पहली बार ऑफिशियली तौर पर सामने आया है।
  • इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम, 9-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • भारत में 5 डोर मारुति जिम्नी अप्रैल 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

मारुति सुजुकी ने 5 डोर जिम्नी से भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस एसयूवी कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसे दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा।

मारुति जिम्नी का डिजाइन

ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए मॉडल को काइनेटिक येलो कलर फिनिश दी गई थी। 5 डोर जिम्नी को इसके 3 डोर मॉडल से जो चीज सबसे अलग बनाती है, उनमें एक इसका बड़ा व्हीलबेस और दूसरा दो अतिरिक्त दरवाजे हैं। इसमें आगे की तरफ सिल्वर फिनिश ग्रिल दी गई है।

पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां ‘जिम्नी’ बैजिंग और टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील दिया गया है। मारुति ने जिम्नी के आईकॉनिक लुक का इसमें बरकरार रखा है और इसके आगे और पीछे वाले डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मारुति ने इसके कलर ऑप्शन से भी पर्दा उठा दिया है। जिम्नी गाड़ी सिजलिंग रेड, सिजलिंग रेड एक्सरीरियर और ब्लूइश ब्लैक रूफ, काइनेटिक येलो एक्सटीरियर और ब्लूइश ब्लैक रूफ, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूइश ब्लैक, और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में मिलेगी।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन: इन 5 तस्वीरों के जरिए जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

जिम्नी का केबिन

इसका केबिन 3-डोर जिम्नी जैसा ही है, जिसमें ऑल-ब्लैक थीम के साथ सिल्वर असेंट आदि शामिल है। हालांकि केबिन में बदलाव के तौर पर इसमें अपग्रेड 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

इस ऑफ रोडिंग मारुति कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटो एलईडी हेडलाइट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

4डब्ल्यूडी पावरट्रेन

मारुति सुजुकी ने भारत आने वाली जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ दिया है। यह इंजन 105पीएस की पावर और 134.2एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी हुई शोकेस

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर को अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। यहां जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह सब-4 मीटर कार होगी। इसका कंपेरिजन 5-डोर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
raj chahal
Jan 13, 2023, 3:07:32 PM

Excellent, will do better

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    abdul jaleel
    Jan 12, 2023, 1:29:20 PM

    How can I booking?

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    N
    navjeet singh kular
    Jan 12, 2023, 4:14:31 PM

    Visit maruti Suzuki showroom to book

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience