ऑटो एक्सपो 2023: मारुति बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी हुई शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 12:18 pm । स्तुति

  • 429 Views
  • Write a कमेंट

यह गाड़ी मारुति बलेनो पर बेस्ड है, लेकिन एसयूवी कार ज्यादा लगती है और फ्लैगशिप ग्रैंड विटारा जैसी दिखाई देती है।

Maruti Fronx

मारुति की 2023 में आने वाली पहली नई एसयूवी एक क्रॉसओवर कार होगी जिसे 'फ्रॉन्क्स' नाम दिया गया है। कंपनी ने बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स एसयूवी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी का एक्सटीरियर ग्रैंड विटारा से मिलता जुलता है, साथ ही इसमें नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

बलेनो से ज्यादा दमदार कार

लुक्स के मामले में फ्रॉन्क्स एसयूवी इतनी ज्यादा दमदार नहीं है, लेकिन यह ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और अपनी दमदार प्रजेंस के साथ एसयूवी वाइब्स जरूर देती है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है, फ्रंट पर इसमें क्रोम स्ट्रिप के साथ नई मैश ग्रिल, आइब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, आकर्षक बंपर और बड़े साइज़ के बंपर पर पोज़िशन की गई हेडलाइटें दी गई हैं। इन सभी एलिमेंट्स के साथ इसका फ्रंट लुक ग्रैंड विटारा से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है। नए अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स को छोड़कर इसकी साइड प्रोफाइल पर कोई नया बदलाव नहीं हुआ है।

साइड प्रोफाइल पर गौर पर करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ और उभरे हुए बूट के साथ कूपे कार जैसी स्टाइलिंग मिलती है जो इस एसयूवी कार के लुक को कॉम्प्लीमेंट देती नज़र आती है।  इसके टेललैंप और रियर बंपर की डिज़ाइन भी एकदम नई है। इस गाड़ी की रियर प्रोफाइल ऑडी क्यू8 की याद दिलाती है।

Maruti Fronx

केबिन में हुए बदलाव

मारुति फ्रॉन्क्स का केबिन लेआउट बलेनो से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है, फर्क केवल इतना है कि इसमें ग्रैंड विटारा की तरह ही बरगंडी ब्लैक अपहोल्स्ट्री थीम दी गई है। नए फीचर्स
फ्रॉन्क्स एसयूवी में बलेनो हैचबैक वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेडअप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स, छह एयरबैग्स और ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी दिया गया है।

Maruti Fronx

बूस्टरजेट इंजन की वापसी

मारुति फ्रॉन्क्स में सबसे बड़ा बदलाव पावरट्रेन में हुआ है। इसमें बलेनो आरएस वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन दिया जाएगा, लेकिन अब यह नए स्मार्ट-हाइब्रिड अवतार में आएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Maruti Fronx

अनुमानित कीमत व मुकाबला

अनुमान है कि मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर कार की प्राइस 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस स्पोर्टी क्रॉसओवर कार का सीधा मुकाबला किसी भी गाड़ी से नहीं रहेगा, लेकिन यह मारुति बलेनो, टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 के मुकाबले एक दमदार ऑप्शन जरूर साबित हो सकती है। इसका कम्पेरिज़न सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों से भी रहेगा।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति वीएक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
L
lucky
Jan 15, 2023, 7:22:30 PM

Launch date

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगकारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience