मारुति ने सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा की 9125 यूनिट वापस बुलाई, क्या आपकी कार में भी है समस्या?
मारुति ने इन कारों की 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच बनी यूनिट को वापस बुलाया है।
मारुति सुजुकी ने सियाज, अर्टिगा, एक्सएल6, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की 9125 यूनिट वापस बुलाई (रिकॉल की) है। कंपनी के अनुसार इनकी फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर पार्ट्स में खराबी हो सकती है। कुछ ऐसी ही खराबी टायोटा हाइराइडर में भी मिली है।
मारुति ने इन कारों की 2 नवंबर से 28 नवंबर 2022 के बीच तैयार की गई यूनिट्स को वापस बुलाया है। ग्राहक अपनी मारुति कार को वर्कशॉप पर ले जाकर भी ये पता कर सकते हैं कि उनकी कार में ये समस्या है या नहीं। इसके अलावा कंपनी भी प्रभावित व्हीकल ओनर्स से संपर्क करेगी। अगर किसी कार में समस्या मिलती है तो खराब पार्ट को फ्री में बदला जाएगा।
यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा पर वेटिंग पीरियड 6 महीने पहुंचा, 73,000 ऑर्डर अभी हैं पेंडिंग
कार मालिक मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर गाड़ी के चेसिस नंबर डालकर भी चेक कर सकते हैं कि उनकी कार में समस्या है या नहीं।
मारुति ने अभी ये नहीं बताया है कि इस समस्या वाली कार को चलाना सेफ है या नहीं। हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे कि आप पता कर लें कि आपकी गाड़ी में ये समस्या है या नहीं। अगर आपकी गाड़ी में समस्या है तो इसे वर्कशॉप पर ले जाकर सही करवा लें।
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में मारुति की नेक्सा कारों पर पाएं 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
यह भी देखेंः मारुति सियाज ऑन रोड प्राइस