मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
5 डोर जिम्नी से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठ सकता है और भारत में इसे जिप्सी नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
- लॉन्ग व्हीलबेस जिम्नी को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- इसमें बंपर माउंटेड एलईडी टेललाइटें और चंकी अलॉय व्हील दिए गए हैं।
- इसकी फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन और छह एयरबैग तक शामिल हो सकते हैं।
- इसे मारुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई बार देखा जा चुका है। अब पहली बार इस लॉन्ग व्हीलबेस सुजुकी जिम्नी को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे जिप्सी नाम से पेश किया जा सकता है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी कार के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ था। साइड से देखने पर पता चलता है कि थ्री-डोर वर्जन के कंपेरिजन में इस एसयूवी कार की लंबाई को बढ़ाया गया है और ऐसा इसमें रियर डोर को शामिल करने के चलते किया गया है। इसमें पहले की तरह टिपिकल टेलगेड माउंटेड स्पेयर व्हील, चंकी अलॉय व्हील, विंडोलाइन पर किंक और बंपर इंटीग्रेटेड एलईडी टेललाइटें दी गई है। ये सभी फंक्शन इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध शॉर्ट वर्जन में मिलते हैं।
टेस्टिंग के दौरान इसके इंटीरियर की झलक देखने को नहीं मिली है, हालांकि यह जरूर पता चला है कि यह मॉडल राइट हैंड ड्राइव था। इससे कंफर्म होता है कि यह मॉडल भारत के लिए है। वर्तमान में भारत में थ्री-डोर जिम्नी का लेफ्ट-हैंड-ड्राइव वर्जन मैन्युफैक्चरर होता है जिसे कंपनी विदेशों में एक्सपोर्ट करती है।
इन सब चीजों को छोड़कर इसकी फीचर लिस्ट नई मारुति कारों जैसी हो सकती है। इसमें 9-इच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग तक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पांच दरवाजों वाली मारुति जिम्नी में ग्रैंड विटारा वाला 1.5 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (103पीएस/137एनएम), माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जा सकता है। इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शनः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक की चॉइस मिल सकती है। मारुति इस कार में 4 व्हील ड्राइवट्रेन भी देगी। 5 डोर जिम्नी में 140पीएस 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
भारत आने वाली जिम्नी के प्रोडक्शन मॉडल से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठ सकता है। इसे मारुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जा सकता है। इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा के 5 डोर वर्जन से होगा।
यह भी पढ़ें : ये हैं 20 लाख रुपये से भी कम कीमत में आने वाली अपकमिंग 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी कारें