महिंद्रा थार 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
नए वीडियो में इस ऑफ-रोडर कार में बूट-माउंटेड स्पेयर व्हील के पीछे की तरफ रियर वाइपर नज़र आया है।
-
महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी पर 2022 से टेस्टिंग चल रही है।
-
नए वीडियो में यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन रेडी अवतार में नज़र आई है। इसमें एलईडी टेललाइट्स, रनिंग बोर्ड और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
-
इस अपकमिंग कार में 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
नई महिंद्रा थार में 3-डोर थार वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
-
भारत में 5-डोर महिंद्रा थार की बिक्री 2024 से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी की शुरूआती प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आए नए वीडियो में यह गाड़ी अपने प्रोडक्शन रेडी अवतार में नज़र आई है। इस 5-डोर ऑफरोडर कार से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।
स्पाय शॉट के जरिए मिली यह महत्वपूर्ण डिटेल्स
जारी हुई नई तस्वीरों में 5-डोर थार को प्रोडक्शन-रेडी एलईडी टेललाइट्स, बॉडी पैनल्स, अलॉय व्हील्स और रनिंग बोर्ड के साथ देखा गया है। कैमरे में कैद हुआ मॉडल थार का हार्ड-टॉप वर्जन लग रहा है, क्योंकि इसमें टॉप पर फिक्सड रियर ग्लास विंडो दी गई है। 5-डोर मारुति जिम्नी की तरह ही इस एसयूवी कार में भी रियर वाइपर को टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील के पीछे की तरफ पोज़िशन किया गया है।
इससे पहले सामने आई जानकारियां
इससे पहले सामने आई तस्वीरों में इस गाड़ी में मारुति स्विफ्ट की तरह ही सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स नज़र आए थे। अनुमान है कि महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी में 3-डोर मॉडल की तरह ही सर्कुलर हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी जा सकती है।
केबिन व फीचर
महिंद्रा थार 5-डोर के इंटीरियर की साफ झलक अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि महिंद्रा इसके केबिन में ऑल-ब्लैक कलर थीम दे सकती है। कंपनी थार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन भी लॉन्च कर सकती है, जिसे कई सारे सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन: 4-सीटर, 5-सीटर और 7-सीटर में पेश किया जा सकता है।
अनुमान है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटो एसी, छह एयरबैग, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें 3-डोर थार के ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स वाले कई ऑफ-रोड फीचर्स भी मिल सकते हैं।
पावरट्रेन
महिंद्रा थार 5-डोर में मौजूदा 3-डोर थार वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। हालांकि, यह इंजन इसमें इससे ज्यादा पावर आउटपुट जनरेट करेंगे। महिंद्रा थार 3-डोर में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर देता है, जबकि इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन 130 पीएस की पावर जनरेट करता है। अनुमान है कि कंपनी थार का लंबा वर्जन 2डब्ल्यूडी वेरिएंट्स के साथ लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसे मौजूदा मॉडल के साथ देखा गया था। इस अपकमिंग एसयूवी कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।
कब होगी लॉन्च?
महिंद्रा थार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन 2024 के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। भारत में इसकी कीमत 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। व्हीलबेस के मामले में यह कार अपकमिंग मारुति जिम्नी से बड़ी हो सकती है। इसका मुकाबला फ़ोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन से भी रहेगा।
यह भी पढ़ें : मई 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक पर किस शहर में चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां