2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 53 लाख रुपये
यह पोलो जीटीआई के बाद फोक्सवैगन का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा जीटीआई मॉडल है
-
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च हो गई है।
-
इसमें 265 पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।
-
0-100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 267 किमी/घंटे है।
-
कड़े सस्पेंशन सेटअप, रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग व्हील और अपग्रेडेड ब्रेक्स इसकी हैंडलिंग क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।
-
इसकी एक्सटीरियर डिजाइन एकदम क्लीन है और इसमें कई सारे स्पोर्टी डिजाइन टच दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी में 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
भारत में फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई का पहला बैच बिक चुका है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 53 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) रखी गई है। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कंपनी का पोलो जीटीआई (बंद हो चुका) के बाद दूसरा परफॉरमेंस-ओरिएंटेड जीटीआई मॉडल है। भारत में गोल्फ जीटीआई कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इस हॉट हैचबैक कार का पहला बैच बिक चुका है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : एक्सटीरियर डिजाइन
फोक्सवैगन की दूसरी कारों की तरह गोल्फ जीटीआई की एक्सटीरियर डिजाइन भी एकदम क्लीन है और स्पोर्टी लुक देने के लिए इसमें कई सारे स्पोर्टी डिजाइन टच दिए गए हैं।
आगे की तरफ इसमें डुअल पॉड एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल्स और इल्युमिनेटेड फोक्सवैगन लोगो दिया गया है जो रात में काफी आकर्षक लगता है। इसमें आगे की तरफ स्लीक रेड डिटेलिंग और ग्रिल पर जीटीआई बैजिंग दी गई है। फ्रंट पर इसमें नीचे की तरफ हनीकॉम्ब पैटर्न वाला बंपर दिया गया है जो लुक्स में काफी दमदार लगता है और इस पर 5-पीस फॉग लैंप्स को 'एक्स' शेप में पोजिशन किया गया है।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें क्लीन लाइन मिलती है। स्टैंडर्ड गोल्फ के मुकाबले यह गाड़ी थोड़ी नीची है और इसमें राइडिंग के लिए 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें फ्रंट डोर पर जीटीआई बैजिंग दी गई है जो बताती है कि यह गोल्फ का स्पोर्टी वर्जन है। फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई चार कलर ऑप्शन : मूनस्टोन ग्रे, ग्रेनाडिल्ला ब्लैक मेटेलिक, ओरिक्स व्हाइट और किंग्स रेड मेटेलिक में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारतीय वर्जन के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, मई 2025 में होगी लॉन्च
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसके रियर बंपर की डिजाइन ट्विन एग्ज़हॉस्ट आउटलेट के साथ काफी बोल्ड लगती है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : इंटीरियर डिजाइन
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई का डैशबोर्ड मिनिमल है और इस पर दो स्क्रीन दी गई है। केबिन के अंदर इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जो इसे काफी मॉडर्न लुक देती है। इसमें चौड़े साइड बोल्स्टर के साथ स्पोर्टी फ्रंट सीटें दी गई है जिस पर आइकॉनिक टार्टन अपहोल्स्ट्री मिलती है।
यह गाड़ी मिनी कूपर एस के मुकाबले ज्यादा प्रेक्टिकल है। इसमें रियर सीट पैसेंजर के लिए केबिन के अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए डोर दिया गया है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : फीचर
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई गाड़ी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और 7-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू पार्किंग कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीपिंग असिस्ट शामिल है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : इंजन ऑप्शन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाता है। 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 267 किमी/घंटे है।
इसमें कई मेकेनिकल बदलाव किए गए हैं जो इसकी हैंडलिंग क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। इसमें रेस्पॉन्सिव स्टीयरिंग रैक और कड़ा सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसमें ब्रेक्स को भी अपग्रेड किया गया है। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक भी दिया गया है जो कॉर्नरिंग के दौरान बेहतर ट्रेक्शन के साथ व्हील्स तक पावर पहुंचाता है।
2025 फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई : कंपेरिजन
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई का मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा।