2024 टाटा नेक्सन एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजरः डायनामिक टर्न इंडिकेटर की दिखी झलक, जानिए और क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: जुलाई 13, 2023 03:11 pm । सोनू । टाटा नेक्सन
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
2024 टाटा नेक्सन में कुछ नए प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे
- नई नेक्सन में डायनामिक टर्न इंडिकेटर मिलेंगे, और ये फीचर इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में दिए जा सकते हैं।
- इससे पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल में बोनट पर एलईडी लाइट बार की झलक देखी गई थी।
- केबिन में भी कुछ बदलाव होंगे और नया स्टीयरिंग व्हील व बडी डिस्प्ले दी जाएगी।
- इसमें टाटा का नया 1.2-लीटर टर्बे पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जबकि पहले वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलना जारी रहेगा।
2024 टाटा नेक्सन कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके नए और कूल फीचर की जानकारी सामने आई है। नई नेक्सन में डायनामिक टर्न दिए जाएंगे, जो आमतौर पर लग्जरी ब्रांड की कुछ प्रीमियम कारों में देखने को मिलते हैं। टाटा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार में यह फीचर देने वाली पहली कंपनी हो सकती है।
टेस्टिंग मॉडल में नए रियर बंपर, नए बूट शेप, नई टेललाइट और नए अलॉय व्हील की भी झलक देखी जा सकती है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर यह कहा जा सकता है कि नई नेक्सन कार के डिजाइन में कई बदलाव होंगे जो इसे नया और फ्रैश लुक देंगे।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट पहली बार कैमरे में हुई कैद, कुछ प्रमुख जानकारियां आई सामने
न्यू टाटा नेक्सन के केबिन को भी अपडेट किया जाएगा और इसमें कई प्रीमियम एलिमेंट्स शामिल किए जाएंगे। इसमें नया फ्लेट बोटम स्टीयरिंग मिलेगा, जिसके बीच में एक ब्लैक सेक्शन दिया गया है जिस पर टाटा लोगो डिस्प्ले हो सकता है। हमारा मानना है कि इसमें बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले स्टैंडर्ड दी जा सकती है।
नई नेक्सन कार में पहले की तरह 115पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा इसमें नया 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस इंजन को टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था, और इसका पावर आउटपुट 125पीएस/225एनएम है। टर्बो इंजन के साथ इसमें डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व एसयूवी की फोटो कैमरे में हुई कैद, 2024 तक हो सकती है लॉन्च
2024 टाटा नेक्सन की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी प्राइस 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला पहले की तरह किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू से रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful