Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड 2डब्ल्यूडी एमटी vs टाटा हैरियर फीयरलेस प्लस एटी : इनमें से कौनसी एसयूवी को खरीदना है बेहतर ऑप्शन?

संशोधित: अक्टूबर 26, 2024 11:32 am | स्तुति | जीप मेरिडियन

हैरियर का टॉप वेरिएंट मेरिडियन के एंट्री-लेवल वेरिएंट से 40,000 रुपए ज्यादा महंगा है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं

2024 जीप मेरिडियन भारत में लॉन्च हो चुकी है। नया मॉडल ईयर अपडेट मिलने के चलते यह गाड़ी पहले से ज्यादा सस्ती हो गई है, साथ ही इसमें दो नए एंट्री-लेवल वेरिएंट भी शामिल हो गए हैं। हालांकि, मेरिडियन एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा हैरियर से नहीं है, लेकिन इसके एंट्री लेवल लोंगिट्यूड वेरिएंट की कीमत हैरियर के टॉप फीयरलेस प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट के काफी करीब है। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मोर्चे पर इन दोनों एसयूवी कारों का कंपेरिजन किया है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे :-

कीमत

2024 जीप मेरिडियन लोंगिट्यूड 2डब्ल्यूडी एमटी

टाटा हैरियर फीयरलेस प्लस एटी

24.99 लाख रुपए

25.39 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

टाटा हैरियर का टॉप फीयरलेस प्लस ऑटोमेटिक वेरिएंट जीप मेरिडियन के एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड मैनुअल वेरिएंट से 40,000 रुपए ज्यादा महंगा है।

साइज़

साइज़

2024 जीप मेरिडियन

टाटा हैरियर

अंतर

लंबाई

4769 मिलीमीटर

4605 मिलीमीटर

+ 164 मिलीमीटर

चौड़ाई

1859 मिलीमीटर

1922 मिलीमीटर

- 63 मिलीमीटर

ऊंचाई

1698 मिलीमीटर

1718 मिलीमीटर

- 20 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2782 मिलीमीटर

2741 मिलीमीटर

+ 41 मिलीमीटर

  • जीप मेरिडियन कार टाटा हैरियर से 164 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है और इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज़ भी इससे ज्यादा है।

  • हैरियर एसयूवी की चौड़ाई और ऊंचाई मेरिडियन से क्रमशः 63 मिलीमीटर और 20 मिलीमीटर ज्यादा है।

  • यहां ध्यान वाली बात यह है कि मेरिडियन एसयूवी का बेस वेरिएंट केवल 5-सीटर लेआउट में आता है।

मॉडल

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड एमटी

टाटा हैरियर फीयरलेस प्लस एटी

इंजन

2-लीटर डीजल

2-लीटर डीजल

पावर

170 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

350 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

2डब्ल्यूडी (2-व्हील-ड्राइव)

2डब्ल्यूडी (2-व्हील-ड्राइव)

  • जीप मेरिडियन और टाटा हैरियर दोनों ही कारों में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। मेरिडियन लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में 9-स्पीड ऑटोमेटिक (एटी) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है, जबकि हैरियर में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलता है।

  • मेरिडियन के टॉप वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन vs मारुति ब्रेजा vs हुंडई वेन्यू : इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

फीचर हाइलाइट

फीचर्स

2024 जीप मेरिडियन लॉन्गिट्यूड 2डब्ल्यूडी एमटी

टाटा हैरियर फीयरलेस प्लस एटी

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल्स के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललाइट

  • 18-इंच अलॉय व्हील

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  • रूफ रेल

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और टेललाइट

  • सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स

  • एलईडी फॉग लाइट

  • शार्क-फ़िन एंटीना

  • 18-इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • ड्यूल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट डैशबोर्ड

  • व्हाइट सीट अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • थीम वाला डैशबोर्ड

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • ब्लैक लैदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

कंफर्ट

  • 7-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • ड्यूल-ज़ोन एसी

  • रियर एसी वेंट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • वन टच अप/डाउन ऑल फ्रंट पावर विंडो

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • कीलेस एंट्री

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ड्यूल-ज़ोन एसी

  • रियर एसी वेंट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • वन-टच डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप

  • क्रूज कंट्रोल

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • एयर प्यूरीफायर

  • मल्टी ड्राइव मोड (इको, सिटी, स्पोर्ट)

  • टेरेन रिस्पांस मोड (नॉर्मल, रफ, वेट)

  • रियर विंडो सनशेड

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 10.1-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • रोलओवर मिटिगेशन

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • 7 एयरबैग

  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डीफॉगर

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • लेवल 2 एडीएएस

जीप मेरिडियन के एंट्री-लेवल लॉन्गिट्यूड वेरिएंट के मुकाबले टाटा हैरियर का टॉप वेरिएंट ज्यादा फीचर लोडेड है।

यह दोनों ही एसयूवी कारें लुक्स में काफी प्रीमियम लगती हैं, लेकिन हैरियर में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे ज्यादा ख़ास बनाते हैं।

टाटा हैरियर एसयूवी में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं जो मेरिडियन लॉन्गिट्यूड वेरिएंट के साथ नहीं मिलती हैं।

वहीं, मेरिडियन में 10.1-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल-ज़ोन एसी, ऑटो हेडलैंप और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से हैरियर कार में मेरिडियन के मुकाबले केवल एक अतिरिक्त एयरबैग ही नहीं मिलता है, बल्कि इसमें 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

निष्कर्ष :

इस कंपेरिजन से साफ स्पष्ट है कि टाटा हैरियर कार में 40,000 रुपए ज्यादा प्राइस पर एंट्री लेवल 2024 जीप मेरिडियन के मुकाबले काफी कुछ ज्यादा मिल पाता है। इस गाड़ी में ना केवल प्रीमियम लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं बल्कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ,वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें और बड़ी स्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में भी टाटा हैरियर 2024 मेरिडियन से ज्यादा बेहतर साबित होती है, इस गाड़ी में मेरिडियन के मुकाबले एक एक्स्ट्रा एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, हैरियर की परफॉरमेंस मेरिडियन से मिलती जुलती है क्योंकि इन दोनों ही गाड़ियों में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

जीप मेरिडियन के एंट्री लेवल वेरिएंट में हैरियर वाले कोई ज्यादा खास प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसमें ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 10.1-इंच टचस्क्रीन, ड्यूल ज़ोन एसी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई काम के फीचर्स जरूर दिए गए हैं। मेरिडियन एसयूवी के लोंगिट्यूड वेरिएंट में छह एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें एडीएएस फीचर का अभाव है।

यदि आप 27 लाख रुपए से कम बजट वाली कोई 5-सीटर एसयूवी कार की तलाश कर रहे हैं जो कई प्रीमियम फीचर्स से लैस हो, सुरक्षित हो और जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिले तो ऐसे में हैरियर को चुनना अच्छा ऑप्शन है। वहीं, अगर आप ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरिएंस चाहते हैं और आपके लिए कंफर्ट ज्यादा महत्व नहीं रखता है तो ऐसे में आप मेरिडियन के एंट्री लेवल वेरिएंट को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 2024 जीप मेरिडियन के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

Share via

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत