• English
  • Login / Register

2024 जीप मेरिडियन के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024 11:27 am । सोनूजीप मेरिडियन

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

2024 मेरिडियन चार वेरिएंट्स: लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड प्लस, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड में उपलब्ध है

2024 Jeep Meridian varint-wise features explained

हाल ही में जीप मेरिडियन एसयूवी कार को नया अपडेट मिला है और इसी के साथ इसके दो नए बेस मॉडल भी पेश किए गए हैं। इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इस अपडेट के साथ जीप ने इसका 5 सीटर वर्जन भी उतारा है, और इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी शामिल किया है। यहां हम जानेंगे 2024 जीप मेरिडियन के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं:

लॉन्गिट्यूड

Jeep Meridian Longitude variant

यहां देखिए बेस मॉडल में कौनसे फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • रियर फॉग लैंप

  • रूफ रेल्स

  • बॉडी-कलर आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स

  • 18-इंच अलॉय व्हील्स

  • बॉडी-कलर

  • शार्क फिन एंटीना

  • रियर रूफ-माउंटेड स्पॉयलर

  • 5-सीटर लेआउट

  • ब्लैक और ग्रे केबिन थीम

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट टच मटेरियल

  • डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • सेकंड रो में रिक्लाइनिंग सीटें

  • सेकंड रो में 60:40 स्प्लिट सीटें

  • बूट लैंप

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन एसी

  • ऑटो-फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • वन-टच अप/डाउन फ्रंट पावर विंडो

  • वन-टच-डाउन रियर पावर विंडो

  • क्रूज़ कंट्रोल (केवल एटी वेरिएंट)

  • आगे 12 वॉट पावर आउटलेट

  • आगे और पीछे यूएसबी पोर्ट

  • 10.1 इंच टचस्क्रीन

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट

  • 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम

  • छह एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर

  • रियर डिफॉगर

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

  • रिवर्स पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

2024 Jeep Meridian Longitude variant dashboard

जीप मेरिडियन लाइनअप में एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के बावजूद लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में लगभग सभी फीचर दिए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन फ्रंट फॉग लैंप्स का अभाव है। मेरिडियन एसयूवी का यह वेरिएंट केवल 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, 6 एयरबैग, टीपीएमएस, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

लॉन्गिट्यूड प्लस

2024 Jeep Meridian Longitude Plus

बेस मॉडल से ऊपर वाले लॉन्गिट्यूड प्लस में लॉन्गिट्यूड वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

  • ब्लैक ओआरवीएम

  • ड्यूल-टोन रूफ

  • 7 सीटर

  • लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • रिक्लाइनिंग और फोल्डेबल थर्ड रो सीटें

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

-

-

यह जीप मेरिडियन का सबसे सस्ता 7 सीटर वेरिएंट है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटोमैटिक डिमिंग आईआरवीएम जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं।

लिमिटेड (ओ)

2024 Jeep Meridian

मिड वेरिएंट लिमिटेड (ओ) में लॉन्गिट्यूड प्लस के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

  • बेज लेदरेट सीटें

  • डोर स्कफ प्लेट

  • 10.2 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली पावर्ड पैसेंजर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • पावर्ड टेलगेट

  • 9-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 360 डिग्री कैमरा

इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसे कुछ ज्यादा फील-गुड फीचर दिए गए हैं। इसमें अलग कलर की केबिन की थीम भी दी गई है।

यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन vs टोयोटा फॉर्च्यूनर vs एमजी ग्लोस्टर: प्राइस कंपेरिजन

ओवरलैंड

मेरिडियन टॉप मॉडल में लिमिटेड (ओ) वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • क्रोम इन्सर्ट के साथ 7-स्लॉट ग्रिल

  • बॉडी-कलर लोअर बम्पर और फेंडर एक्सटेंशन

  • ट्यूपेलो रंग की लेदरेट सीटें

  • आगे की सीटों पर ओवरलैंड बैजिंग

  • डैशबोर्ड और दरवाज़ों पर लेदरेट मैटेरियल

  • टेरेन मोड

-

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

New Jeep Meridian dashboard

मेरिडियन टॉप मॉडल में 18-इंच अलॉय व्हील, लेदरेट सीट पर वेरिएंट स्पेसिफिक ब्रांडिंग, और टेरेन मोड दिए गए हैं। मेरिडियन का यह एकमात्र वेरिएंट है, जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप और एडीएएस फीचर दिए गए हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

जीप मेरिडियन में 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

2-लीटर डीजल

पावर

170 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव

प्राइस और कंपेरिजन

New Jeep Meridian exterior

2024 जीप मेरिडियन की कीमत 24.99 लाख रुपये से 38.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से है।

यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience