Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई आई20 मैग्ना वेरिएंट के 2023 मॉडल पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 23, 2023 02:25 pm । भानुहुंडई आई20

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे अपडेट देने के साथ ही कंपनी ने इसमें नया बेस वेरिएंट एरा पेश किया है जिससे इसकी शुरूआती कीमत कम हो गई है। नई आई20 को 5 वेरिएंट्स: एरा,मैग्ना,स्पोर्टज,एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में पेश किया गया है। इसके सेकंड बेस वेरिएंट मैग्ना वेरिएंट में आपको क्या मिलेगा खास,इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

बाहर से कैसा है इसका लुक?

इस मैग्ना वेरिएंट और बाकी टॉप वेरिएंट्स के बीच जो अंतर है वो ये है कि इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स के बजाए हेलोजन यूनिट दी गई है। इस वेरिएंट में फॉगलैंप हाउसिंग के पास बेसिक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें टॉप वेरिएंट्स की तरह ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग और फ्रंट स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो आई20 मैग्ना वेरिएंट में बॉडी कलर के ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। हुंडई ने इसमें 15 इंच के स्टील व्हील कवर दिए है जबकि टर्न इंडिकेटर्स फ्रंट फेंडर्स पर लगे हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललाइट्स और टेलगेट पर आई20 की बैजिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें:2023 हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

केबिन हाइलाइट्स

आई20 मैग्ना वेरिएंट में सिल्वर एसेंट्स के साथ ब्लैक और ग्रे केबिन थीम और ब्लैक एवं ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स के तौर पर आई20 मैग्ना में रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एसी, ऑल 4 पावर विंडो, एक 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसी चीजें दी गई है।

यह भी पढ़ें:2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर आए नजर

अपडेट मिलने के साथ आई20 में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। इस मैग्ना वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

केवल पेट्रोल इंजन का रखा गया है ऑप्शन

हुंडई आई20 में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। हालांकि इस मैग्ना वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन रखा गया है।

कीमत और मुकाबला

हुंडई आई20 मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा,टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो जैसी दूसरी कारों से है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1741 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत