2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर आए नजर

प्रकाशित: सितंबर 22, 2023 05:05 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

2024 Hyundai Creta Facelift Spied

  • नई एलईडी हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप्स और नई ग्रिल मिलेगी इसमें
  • फ्रंट में दिखाई दिया रडार यानी इसमें मिलेगा एडीएएस फीचर
  • किआ सेल्टोस की तरह इसमें भी दिया जा सकता है 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • 11 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी जा सकती है शुरूआती कीमत

कवर के साथ हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एकबार फिर से टेस्टिंग के दौरान दिखी है और इसकी अपडेटेड डिजाइन लेंग्वेज की थोड़ी बहुत झलक भी नजर आई है। 2020 से क्रेटा का सेकंड जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे पहली बार ​फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। इस ​अपडेट के साथ इसमें काफी बदलाव नजर आएंगे और नए स्पाय शॉट्स के जरिए क्या दिखा खास? जानिए आगे:

डिजाइन अपडेट

2024 Hyundai Creta Facelift Front

इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध क्रेटा फेसलिफ्ट के मुकाबले इसके इंडियन वर्जन ​का डिजाइन थोड़ा यूनीक होगा। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में नई हेडलाइट्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आए हैं जो ज्यादा बड़े और स्कवायर शेप के लग रहे हैं। नए इंसर्ट्स के साथ इसकी फ्रंट ​ग्रिल भी अलग नजर आ रही है।

2024 Hyundai Creta Facelift Rear

इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो ये मौजूदा मॉडल के लगभग समान ही नजर आ रही है, मगर इसके प्रोडक्शन मॉडल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसके बैक पोर्शन में स्प्लिट एलईडी टेललैंप सेटअप के साथ सीक्वेंशनल टर्न इंडिकेटर नजर आए हैं।

नए फीचर

2024 Hyundai Creta Facelift Camera

कवर की वजह से क्रेटा के अपडेटेड मॉडल का डैशबोर्ड नजर नहीं आया है, मगर इसमें नए फीचर्स दिए जाने तय माने जा सकते हैं। इसमें रियर पैसेंजर्स के लिए सी टाइप चार्जिंग पोर्ट्स, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं, क्योंकि फ्रंट बंपर पर रडार नजर आया है। क्रेटा 2024 मॉडल में किआ सेल्टोस की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है।

2024 Hyundai Creta Facelift Panoramic Sunroof

क्रेटा के मौजूदा मॉडल की तरह नई क्रेटा में एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ड्राइवर और पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए नई क्रेटा कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

पावरट्रेन

2024 Hyundai Creta Facelift Side

नई हुंडई क्रेटा 2024 में पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) की चॉइस दी जाएगी। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। ऑटोमैटिक के ऑप्शन के तौर पर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक दिया गया है।

हुंडई इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के बजाए वरना वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। ये इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी की चॉइस दी गई है।

लॉन्च, कीमत व मुकाबला 

2024 Hyundai Creta Facelift Side

अनुमान है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस गाड़ी की कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।

इमेज सोर्स

ये भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
balbir
Sep 22, 2023, 6:50:12 PM

Creta is fine car.May new amended car be far better

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience