क्या मारुति बलेनो 2022 का इंतजार करना रहेगा बेहतर या फिर मुकाबले में मौजूद दूसरी कारें है ज्यादा अच्छी, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 08:20 pm । भानु । मारुति बलेनो
- 1K Views
- Write a कमेंट
बलेनो हैचबैक मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार है। इसे अब कंपनी ने नए एक्सटीरियर लुक्स,नए डैशबोर्ड और कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देकर अपडेट कर दिया है। इस कार को जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जाएगा और इंटरनेट पर इससे जुड़ी काफी डीटेल्स भी बाहर आ चुकी है। क्या नई बलेनो कार के लॉन्च होने का वाकई में इंतजार करना रहेगा बेहतर या फिर इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के ऑप्शंस में भी है दम। इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा आगे:
मॉडल |
प्राइस रेंज |
2022 मारुति सुजुकी बलेनो |
6.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये (संभावित) |
6.98 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये |
|
5.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये |
|
होंडा जैज |
7.71 लाख रुपये से लेकर 9.95 लाख रुपये |
फोक्सवैगन पोलो |
6.45 लाख रुपये से लेकर 10.25 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्सशोरूम इंडिया के अनुसार
हुंडई आई20: स्पोर्टी लुक्स,प्रीमियम इंटीरियर और कई तरह के पावरट्रेन ऑप्शंस के लिए चुनी जा सकती है ये
2021 में हुंडई ने आई20 के थर्ड जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। ये काफी मॉर्डन और स्पोर्टी डिजाइन वाली कार है जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बोस साउंड सिस्टम और एक डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। हुंडई आई20 में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम), 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) दिए गए हैं। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
टाटा अल्ट्रोज: गुड लुक्स और 5 स्टार ग्लोबल एनकैप सेफ्टी रेटिंग के लिए चुन सकते हैं इसे
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज काफी बेस्ट लुकिंग कारों में से एक मानी जाती है। इसमें वेरिएंट्स के अनुसार काफी अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक और एंबियंट लाइटिंग शामिल है। टाटा अल्ट्रोज बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें में टियागो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (86पीएस/113एनएम) और डीजल यूनिट के रूप में नेक्सन वाला 1.5-लीटर इंजन (90पीएस/200एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रखा गया है।अल्ट्रोज आईटर्बो में पावरफुल 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। फिलहाल तो इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स ही दिया गया है। बाद में कंपनी इसके साथ 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स का विकल्प भी देगी। 2020 में ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट करने के बाद अल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी।
होंडा जैज: स्पेशियस केबिन,स्मूद सीवीटी ऑटोमैटिक और होंडा की बैज वैल्यु के लिए चुन सकते हैं इसे
होंडा ने 2020 में जैज हैचबैक में बीएस6 पेट्रोल इंजन,कुछ छोटे मोटे बदलाव और ज्यादा फीचर्स देकर इसे अपडेट दिया था। ये कार अपने स्पेशियस और कंफर्टेबल केबिन के लिए जानी जाती है। इसका डैशबोर्ड भले ही आउटडेटेड लग सकता है मगर फिर भी यहां आपको काफी फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, और एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और चारों ओर एलईडी लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रखे गए हैं। हाल ही में ग्लोबल एनकैप की ओर से इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
फोक्सवैगन पोलो: स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक अफोर्डेबल ऑप्शन
फोक्सवैगन पोलो भारत में उपलब्ध सबसे पुरानी हैचबैक कारों में से एक है जिसे एक दशक बाद भी जनरेशन अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि फिर भी ये अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के चलते लोगों को काफी आकर्षित करती है। पोलो में दो पेट्रोल इंजनः 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (75पीएस/95एनएम) और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड (110पीएस/175एनएम) की चॉइस मिलती है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है वहीं टर्बो इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर, 6.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी के साथ रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
2022 मारुति बलेनो: फीचर रिच केबिन और एफिशिएंट पेट्रोल इंजन के लिए करें इसका इंतजार
मारुति बलेनो में कंपनी ने काफी प्रमुख बदलाव किए हैं। इसके इंटीरियर को कंपनी ने एक बड़ा अपडेट दिया है जहां अब नया डैशबोर्ड लेआउट और 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आएगा। इसके अलावा नई बलेनो में हेड-अप डिस्प्ले, अमेजन अलेक्सा सपोर्ट और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही इसमें छह एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जिंग और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
नई बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का एकमात्र ऑप्शन रखा गया है जो 90 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। बलेनो की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 23 फरवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 2022 मारुति बलेनो के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful