फिर से टेस्टिंग के दौरान दिखी नई महिंद्रा थार, इस बार फ्रंट फेसिंग रियर सीटें आईं नजर
- नई महिंद्रा थार से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा।
- इसे एडजस्टेबल हेडरेस्ट वाली फ्रंट फेसिंग रियर सीटों के साथ देखा गया है।
- टेस्टिंग मॉडल में पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पीकर भी दिया गया है।
- इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
- इस अपकमिंग कार में ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
- पहली बार इस गाड़ी में फैक्ट्री फिटेड हार्ड-टॉप रूफ का ऑप्शन भी मिलेगा।
- नई थार भारत में अक्टूबर की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है।
- इसकी प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह गाड़ी बैंगलुरु की सड़कों पर फ्रंट फेसिंग रियर सीटों के साथ नजर आई है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 15 अगस्त 2020 को पर्दा उठाएगी, वहीं भारत में इसे अक्टूबर की शुरूआत मं लॉन्च किया जा सकता है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसके टेललैंप, आउटसाइड रियर मिरर और अंदर के डोर पेनल पर थार बैजिंग दी गई है। टेस्टिंग मॉडल को देखकर कहा जा सकता है कि यह इसका हार्ड टॉप वर्जन है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। कैमरे में कैद ही थार 2020 को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रीमूवेबल फ्रंट रूफ पेनल भी मिल सकती है। वहीं इसमें जीप रैंगलर की तरह रीमूवेबल डोर पेनल का ऑप्शन भी मिलने की संभावनाएं हैं।
न्यू थार का केबिन पूरी तरह से नया होगा। टेस्टिंग के दौरान देखी गई गाड़ी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ मिलने की संभावना), ऑटो एसी, 3-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 4x4 गियर लेवर जैसे फीचर देखे गए हैं। इन सब के अलावा इस अपकमिंग कार में लैदरेट अपहोस्ट्री और फ्रंट पावर विंडो की झलक भी देखी गई है, जिनके कंट्रोल्स 4x4 गियर लेवर के नीचे की तरफ पोजिशन किए गए हैं। इस कार में केबिन के पिछले हिस्से में रूफ माउंटेड स्पीकर भी दिए गए हैं।
पहली बार इस कार में फ्रंट फेसिंग रियर सीटें मिलने जा रही है, जिससे इस एसयूवी कार की उपयोगिता और बढ़ जाएगी। वहीं इस फीचर के चलते यह फैमिली के लिए कार खरीदने वाले ग्राहकों को भी अपनी ओर लुभाने में कामयाब होगी। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें आगे और पीछे वाली सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलेगा।
दूसरी जनरेशन की थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसके पेट्रोल मॉडल में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है जो 190 पीएस की पावर देगा। डीजल वेरिएट में स्कॉर्पियो वाला बीएस6 2.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जो 10 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कुछ समय पहले इसके डीजल-ऑटोमैटिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। चर्चाएं हैं कि इसके नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह तो कंफर्म है कि कंपनी इसके डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन देगी, लेकिन कहा जा रहा है कि पेट्रोल इंजन के साथ भी यह ऑप्शन दिया जा सकता है।
2020 महिंद्रा थार की प्राइस (2020 Mahindra Thar Price) 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा। हालांकि कीमत और फीचर के मामले में यह रेनो डस्टर को भी टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें : अक्टूबर में लॉन्च होगी नई महिंद्रा थार, जानिए क्या मिलेगा खास