अक्टूबर में लॉन्च होगी नई महिंद्रा थार, जानिए क्या मिलेगा खास

संशोधित: जुलाई 22, 2020 03:58 pm | भानु | महिंद्रा थार

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

  • नई थार में मिलेगा पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन
  • दोनों इंजन के साथ रखा जाएगा ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन
  • ग्राहकों को 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी ड्राइवट्रेन का भी मिलेगा विकल्प
  • ऑटो एसी, टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड जैसे मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
  • फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप वेरिएंट का मिलेगा फीचर
  • 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है प्राइस
  • नई फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला

महिंद्रा (Mahindra) इन दिनों नई जनरेशन की थार (New Generation Thar) पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे अक्टूबर 2020 के आसपास लॉन्च कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय भारत में त्यौहारी सीजन होता है और नई कारों की बिक्री भी अपने चरम पर होती है। 

पहले नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) को 2020 की पहली छमाही में ही लॉन्च किया जाना था, मगर कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से इसके प्रोडक्शन संबंधी काम ठप्प पड़ गया था। 

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) अपनी ऑफ रोडिंग क्षमताओं के लिए ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। यहां तक कि जो ग्राहक इसे खरीदते हैं वो बाद में इसको अपने ढंग से कस्टमाइज़ या मॉडिफाय करवाते हुए मिल जाते हैं। 

इस बार थार के 2020 मॉडल में काफी सारी चीजें फैक्ट्री फिटेड ही होंगी। पहले के मुकाबले इसबार इसमें काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे, वहीं इसमें सेकंड रो पर भी फ्रंट फेसिंग सीटें होंगी। नई थार एसयूवी में पहली बार ऑटोमैटिक एसी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

यह भी पढ़ें: 2020 महिंद्रा थार में मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स जो बनाएंगे इसे पहले से ज्यादा खास

थार एसयूवी (Thar SUV) में केवल इतना सबकुछ ही पहली बार नहीं मिलने जा रहा है। बल्कि कंपनी इसमें पहली बार पेट्रोल इंजन भी देने जा रही है जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। हालांकि, इस पेट्रोल इंजन के स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठा है। माना जा रहा है कि यह 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट हो सकती है जो 190 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। दूसरी तरफ डीजल यूनिट के तौर पर इसमें 2.2 लीटर इंजन दिया जाएगा जो 140 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि यही इंजन महिंद्रा स्कॉर्पियो में भी दिया गया है। 

दोनो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जा स​कता है। थार के डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसके अलावा केवल सिटी में ही इस एसयूवी का उपयोग करने वालों को 2 व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिल सकता है। वहीं ऑफ रोडिंग के शौकीनों को लो रेंज गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन मिल सकता है। 

अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2020 थार (2020 Thar) काफी एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी, जिनमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ​सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में रियर पार्किंग कैमरा का फीचर भी दिया जा सकता है। वहीं इसके हेडलैंप्स में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप और टेललैंप में एलईडी एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। 

इसके अलावा पहली बार न्यू महिंद्रा थार में फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप वेरिएंट की भी पेशकश की जाएगी। इन तमाम अपडेट्स के बाद कंपनी इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रख सकती है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला फोर्स गुरखा से होगा। 

न्यूज सोर्स

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience