पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई 2020 महिंद्रा थार डीजल-ऑटोमैटिक
संशोधित: जून 18, 2020 06:46 pm | भानु | महिंद्रा थार
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
- पूरी तरह कवर किए हुए नजर आया 2020 थार का ये वर्जन
- टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
- डीजल वेरिएंट में 4x4 ड्राइट्रेन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन
- नई थार में मिल सकते हैं क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन, रिमूवेबल हार्ड टॉप, और फ्रंट फेसिंग रियर सीट जैसे फीचर्स
- अपकमिंग फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी से होगा मुकाबला
महिंद्रा नेक्सट जनरेशन थार को अगस्त 2020 तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ऑफ रोडिंग कार को एक बार फिर से पूरे कवर में लिपटे हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है मगर, इस बार इसका डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट नजर आया है। ये कॉम्बिनेशन इस कार में पहली बार देखने को मिलेगा।
डीजल यूनिट के तौर पर नई थार (New Thar) में महिंद्रा का 2.2 लीटर इंजन दिया जाएगा जो कि बीएस6 स्कॉर्पियो में 140 पीएस की पावर जनरेट करता है। जैसा कि आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि गियर नॉब के बगल में एक लो रेंज शिफ्टर दिया गया है जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि न्यू जनरेशन थार (New Generation Thar) 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगी। डीजल इंजन के अलावा नई थार में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा जो कि पहली बार होगा। नई पेट्रोल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस भी किया जा चुका है। इसका पावर आउटपुट 190 पीएस होगा।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई 2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) के इंटीरियर की भी हल्की सी झलक देखने को मिली है। हालांकि, इससे जुड़ी थोड़ी बहुत ही जानकारी मिल पाई है। अपकमिंग थार 2020 (Thar 2020) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंस्टरुमेंट क्लस्टर में बड़ी मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें से एक कंट्रोल को देखकर माना जा रहा है कि महिंद्रा थार में क्रुज कंट्रोल का फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा थार एसयूवी (Thar SUV) के न्यू जनरेशन मॉडल में जीप रैंगलर की तरह रिमूवेबल हार्ड टॉप का फीचर भी दिया जाएगा।
महिंद्रा थार के नए मॉडल में सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक,ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर के साथ पहली बार फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स का फीचर भी देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा। इस सिस्टम को रियर पार्किंग कैमरा की डिस्प्ले के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। महिंद्रा इस कार का सॉफ्ट टॉप रूफ वर्जन भी पेश करेगी।
2020 थार की प्राइस (New Mahindra Thar Price) 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग बीएस6 फोर्स गुरखा और सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन से होगा।
यह भी पढ़ें: 2020 महिंद्रा थार में मिलेंगे ये 10 नए फीचर्स जो बनाएंगे इसे पहले से ज्यादा खास