रोड टेस्ट में इन पांच डीज़ल कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2018 05:35 pm । dinesh । मारुति सियाज
- 22 Views
- Write a कमेंट
साल 2018 का आज आखिरी दिन है। 2018 की बीती बातों को याद करने का यह सबसे सही समय हो सकता है। आज यहां हमने उन पांच डीज़ल कारों की जानकारी साझा की है, जिन्होंने हमारे रोड टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। तो आइए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं इनके बारे में…
1. मारूति स्विफ्ट एमटी
- सिटी माइलेज: 19.74 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 27.38 किमी प्र्रति लीटर
- औसत माइलेज: 21.22 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 5.99 लाख से 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
लिस्ट में यह टॉप पर है। स्विफ्ट डीज़ल मैनुअल ने हमारे टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। इसका माइलेज डीज़ल एएमटी से 1.65 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। इस में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। फन-टू-ड्राइव कार की चाहत रखने वालों के लिए यह सही विकल्प है।
2. होंडा अमेज़ एमटी
- सिटी माइलेज: 19.69 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 23.37 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 20.5 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 6.90 लाख से 8.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
होंडा अमेज़ में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है। इसकी पावर 100 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है। ऑटोमैटिक के मुकाबले मैनुअल वर्जन 20 पीएस की ज्यादा पावर और 40 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। माइलेज के मामले में भी मैनुअल वर्जन आगे है।
3. होंडा अमेज़ सीवीटी
- सिटी माइलेज: 19.28 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 22.63 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 20.02 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 8.50 लाख से 9.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
इस में भी 1.5 लीटर डीज़ल इंजन लगा है। इसकी पावर 80 पीएस है। अगर आप कार को धीरे चलाते हैं तो यह काफी स्मूद चलती है। तेज रफ्तार में सीवीटी गियरबॉक्स ऐसा फील देता है कि इस में मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले कम पावर और कम टॉर्क मिल रहा है।
4. मारूति स्विफ्ट एएमटी
- सिटी माइलेज: 19.27 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 22.21 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 19.93 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 8.76 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
लिस्ट में स्विफ्ट एएमटी चौथे नंबर पर है। स्विफ्ट के डीज़ल इंजन में कंपनी ने पहली बार एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प शामिल किया है। इस में 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है।
5. हुंडई ग्रैंड आई
- सिटी माइलेज: 19.10 किमी प्रति लीटर
- हाईवे माइलेज: 22.19 किमी प्रति लीटर
- औसत माइलेज: 19.78 किमी प्रति लीटर
- कीमत: 6.07 लाख से 7.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
हुंडई ग्रैंड आई10 का लिस्ट में पांचवां स्थान है। इस में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। हमारे टेस्ट में इसने सिटी में 19.10 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 22.19 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।
यह भी पढेें : रोड टेस्ट में ये पांच कारें निकली सबसे ज्यादा फुर्तीली