ऑटो एक्सपो 2023 में इन 15 कारों ने खींचा सबका ध्यान, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 14, 2023 12:55 pm । सोनू
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
इनमें से अधिकांश नई कारें और कॉन्सेप्ट मॉडल हैं, वहीं कई गाड़ियां पहली बार देखने को मिली है।
ऑटो एक्सपो 2023 आम पब्लिक के लिए शुरू हो गया है। एक्सपो के पवेलियन में आपको कई कार कंपिनयों के नए मॉडल और कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिलेंगे जिन पर कंपनियां काम कर रही हैं। अगर आप भी इस वीकंड भारत के सबसे बड़े मोटर शो को विजिट करने का प्लान बना रहे हैं तो इन टॉप 15 कारों को एकबारगी आप भी जरूर देखना चाहेंगे।
मारुति जिम्नी
ऑटो एक्सपो 2023 में पांच दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिम्नी सबसे बड़ी स्टार कार है। यह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध 3-डोर जिम्नी का ही बड़ा वर्जन है, जिसे एक्सपो में शोकेस किया गया है। भारत में यह कार मार्च 2023 तक लॉन्च हो सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है। मारुति ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
एक्सपो में आपको 5 डोर जिम्नी का फुल एससेसरीज से लैस वर्जन भी देखने को मिलेगा। मारुति जिम्नी की बुकिंग शुरू हो गई है। लॉन्च से पहले अगर आप इस कार को नजदीक से देखना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए सही रहेगा।
मारुति फ्रॉन्क्स
जिम्नी के साथ मारुति की नई कार फ्रॉन्क्स भी काफी सुर्खियां बटौर रही है। यह बलेनो हैचबैक पर बेस्ड है जिसमें इसी कार वाले फीचर दिए गए हैं। लेकिन इसका डिजाइन ग्रैंड विटारा न्यू मॉडल से इंस्पायर्ड है। इस कार के साथ मारुति अपने 1-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन की फिर से वापसी करने जा रही है और इस बार बूस्टरजेट इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 6-सिस्टम ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
मारुति फ्रॉन्क्स की बुकिंग भी शुरू हो गई है और एक्सपो में आप इस नई मारुति कार को करीब से देख सकते हैं।
टाटा अल्ट्रोज रेसर
अगर आप अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में कम विजुअल एलिमेंट्स मिलने से नाखुश हैं तो आपको अल्ट्रोज रेसर पसंद आ सकती है। इसमें कई स्पोर्टी डेकल और रेसिंग कार वाले स्ट्रिप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ज्यादा पावरफुल 120पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। टाटा ने अल्ट्रोज रेसर को अपडेट केबिन, नए 10.25 इंच टचस्क्रीन, रेड एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ फीचर के साथ शोकेस किया है।
टोयोटा लैंड क्रूजर (एलसी300)
नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2021 में पेश किया गया था और अब ऑटो एक्सपो 2023 में इसकी भारत में एंट्री हुई है। टोयोटा ने इसकी प्राइस का भी खुलासा कर दिया है, लेकिन इसे सड़क पर घूमते देखने में अभी समय लग सकता है। ऑटो एक्सपो 2023 में टोयोटा की स्टॉल पर आप नई लैंड क्रूजर (एलसी300) को नजदीक से देख सकते हैं।
स्पोर्टी किट वाली टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा की स्टॉल पर आगे बढ़ेंगे तो आपको स्पोर्टी एसेसरीज किट से लैस ग्लैंजा कार देखने को मिलेगी जो वाकई काफी अच्छी लग रही है। ये सभी कॉस्मेटिक अपडेट हैं जो इसे स्पोर्टी फील दे रहे हैं। इस कार को देखकर गाड़ियों में मॉडिफिकेशन चाहने वाले लोगों को कुछ अच्छा आईडिया मिल सकता है।
हुंडई आयोनिक 6
हुंडई की आयोनिक लाइनअप की ये दूसरी कार है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है। हुंडई आयोनिक 6 इलेक्ट्रिक सेडान ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है। एक्सपो में इसे स्पोर्टी ब्लैक फिनिश में दिखाया गया है। यहां इसका रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट शोकेस हुआ है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है।
किया कार्निवल
चौथी जनरेशन की किया कार्निवल को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है। यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा काफी स्टाइलिश और प्रीमियम है। हालांकि किया ने भारत में नई कार्निवल को उतारने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है, ऐसे में इस गाड़ी को लॉन्च से पहले नजदीक से देखने को ये सही मौका है।
एमजी मीफा 9
एमजी मीफा 9 (Mifa 9) दुनिया की पहली फुल साइज़ इलेक्ट्रिक कार है जो कार्निवल से भी ज्यादा बड़ी है। ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई इस कार का केबिन काफी बड़ा है और इसकी मिडल रो पर बिज़नेस क्लास स्टाइल्ड सीटें दी गई हैं। इस गाड़ी का भारत आना फिलहाल तय नहीं है।
लेक्सस एलएम
टोयोटा के लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2023 में कई सारी कूल कारें और कॉन्सेप्ट मॉडल्स डिस्प्ले किए हैं। इनमें से एक लग्ज़री एमपीवी कार 'लेक्सस एलएम' है। इस गाड़ी में केबिन के फ्रंट और रियर हिस्से के बीच में प्राइवेसी स्क्रीन, वाइन कूलर, रियर सीटों के लिए मसाज फंक्शन आदि जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत में इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।
बीवाईडी सील
बीवाईडी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने लेटेस्ट मॉडल सील ईवी सेडान को एटो3 के नए स्पेशल एडिशन के साथ शोकेस किया है। इस गाड़ी की डिज़ाइन बेहद प्रीमियम और स्पोर्टी लगती है। कंपनी ने सील ईवी सेडान की रेंज 700 किलोमीटर तक की बताई है। भारत में इसे 2023 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
कॉन्सेप्ट कारें
हैरियर ईवी
ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई टाटा की पेविलियन की यह सबसे आकर्षित कार है। कंपनी ने कई दूसरी कॉन्सेप्ट कारों को भी शोकेस किया है। हैरियर ईवी अपने प्रोडक्शन के काफी करीब लग रही है। यह टाटा हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसकी डिज़ाइन में कई बदलाव किए गए हैं। अनुमान है कि यह सभी बदलाव इस डीजल एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं।
सिएरा ईवी
टाटा का ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया दूसरा सबसे रोमांचक कॉन्सेप्ट मॉडल टाटा सिएरा ईवी है। कॉन्सेप्ट फॉर्म में ही पेश की गई सिएरा इस बार अपने प्रोडक्शन रेडी अवतार में नज़र आ रही है। यह इलेक्ट्रिक कार ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान भी काफी पॉपुलर हुई थी। अनुमान है कि भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कर्व आईसीई कॉन्सेप्ट
यह वो कार नहीं है जिससे टाटा ने 2022 की पहली तिमाही में पर्दा उठाया था। वह कॉन्सेप्ट कर्व इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी कार थी। वहीं, ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया मॉडल इसका पेट्रोल पावर्ड वर्जन है जिसे स्पोर्टी रेड अवतार में पेश किया गया है। इसकी फ्रंट और रियर प्रोफाइल पर पावरट्रेन स्पेसिफिक डिजाइन मॉडिफिकेशन्स किए गए हैं। भारत में इसे नए 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ (125 पीएस) के साथ 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। सिएरा ईवी की तरह ही कर्व की डिज़ाइन भी अपने प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब नज़र आ रही है।
लेक्सस कॉन्सेप्ट
जैसा की हमनें ऊपर भी बताया था इस साल इंडियन मोटर शो 2023 में लेक्सस ने कई कूल कारों को डिस्प्ले किया है जिनमें कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स शामिल हैं। इनमें से एक एलएफ-30 कार है। व्हीलबेस जितने लंबे दरवाजे और स्पेसशिप जैसे रियर एंड वाली यह कार जैपनीज़ स्टाइल्ड कॉन्सेप्ट व्हीकल है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है।
हाइलक्स एक्स्ट्रीम ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट
यदि आप तेज़ आवाज़ करने वाली और ज्यादा धुआं उड़ाने वाली कोई कार को काफी पसंद करते हैं तो ऐसे में आप टोयोटा के स्टॉल में डिस्प्ले किए गए हालक्स एक्सट्रीम ऑफ-रोडर कॉन्सेप्ट मॉडल को देख सकते हैं, जिसे कई सारे मॉडिफिकेशन्स के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया है। सभी नए मॉडिफिकेशंस के साथ टोयोटा हाइलक्स का ये वर्जन काफी धांसू नजर आ रहा है जो कैसे भी रास्तों पर जाने का दमखम रखता दिखाई दे रहा है।