• English
  • Login / Register

मारुति जिम्नी को फुल एसेसरीज के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 03:17 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 924 Views
  • Write a कमेंट

 

Maruti Jimny

हमें यकीन है आपने जरूर ऑटो एक्सपो 2023 में जिम्नी के 5 डोर वर्जन को फेमस काइनैटिक येलो कलर में जरूर देखा होगा। मगर क्या आपको पता है कि यहां इसके खास वर्जन को भी शोकेस किया गया था। फोटो में दिखाई दे रही इस जिम्नी को डार्क ग्रीन एक्सटीरियर शेड्स में देखा जा सकता है जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के लिए लिस्टेड नहीं है, मगर इसकी खास बात ये रही कि इसे पूरी एसेसरीज के साथ शोकेस किया गया। 

इन 7 तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या मिलेगा खास

फ्रंट 

एसेसराइज्ड जिम्नी में स्टैंडर्ड मॉडल में नजर आई ब्लैक फिनिश यूनिट की जगह हमर जैसी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिसपर ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सुजुकी का लोगो नजर आ रहा है। नीचे की तरफ देखें तो सिल्वर फिनिशिंग के साथ रेगुलर मॉडल के समान बंपर जिसके दोनों ओर फॉगलैंप्स लगे हैं और ज्यादा दमदार स्किड प्लेट दी गई है। 

साइड

Maruti Jimny side

इसके साइड में दोनों तरफ के दरवाजों पर 'जिम्नी' के स्टिकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में सिल्वर-फिनिश बॉडी साइड मोल्डिंग, चारों कॉनर्स पर मेटल फिनिश के साथ प्रोटेक्टिव प्लेट्स, एक रूफ रैक, और टायर-ट्रैक पैटर्न के साथ रियर में एक और डेकेल दी गई है। 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलेंगे ये 7 कलर ऑप्शन, आप कौनसा लेना चाहेंगे?

Maruti Jimny alloy wheel

जिम्नी के इस वर्जन में रेगुलर मॉडल की तरह 15 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि यदि इसमें ऑफ रोड टायर्स के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाते तो इसके लुक्स में और चार चांद लग जाते। मगर मारुति ने इसे अपनी एसेसरीज लिस्ट में शामिल नहीं किया है। 

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: मारुति बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी हुई शोकेस

रियर 

Maruti Jimny rear
Maruti Jimny rear

जिम्नी के इस एसेसराइज्ड वर्जन के रियर में अंतर तौर पर केवल टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील को कवर करने वाली क्रोम और ग्लॉस ब्लैक कवरिंग दी गई है। इसके अलावा रेगुलर मॉडल की तरह बंपर माउंटेड एलईडी टेललाइट्स और 'जिम्नी' और 'ऑल ग्रिप' की बैजिंग दी गई है। 

इंटीरियर 

Maruti Jimny cabin

जिम्नी के इस एसेसराइज्ड मॉडल के केबिन कोई अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि इसमें पैसेंजर साइड पर डैशबोर्ड पर लगे ग्रैब हैंडल दिया गया है। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। 

वहीं केबिन के बैक में भी कोई अंतर नहीं रखा गया है और आपको यहां जिम्नी के इस लॉन्ग व्हील बेस वर्जन में अच्छा खासा लेगरूम स्पेस मिलेगा। 

Maruti Jimny rear seats

हम उम्मीद करते हैं कि लॉन्च के बाद मारुति इसके साथ इंडिविजुअल एसेसरीज आइटम्स और कुछ एसेसरीज पैक्स भी दे सकती है। इस साल मार्च में जिम्नी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 11000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ जिम्नी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। 

आप कारदेखो की ऑटो एक्सपो 2023 की सभी एक्टिविटीज का एक बड़ा कवरेज के साथ-साथ पहले और दूसरे दिन के सभी प्रमुख इवेंट्स का राउंड अप भी देख सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience