मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलेंगे ये 7 कलर ऑप्शन, आप कौनसा लेना चाहेंगे?

प्रकाशित: जनवरी 12, 2023 05:15 pm । स्तुतिमारुति जिम्नी

  • 897 Views
  • Write a कमेंट

पांच मोनोटोन कलर ऑप्शंस के अलावा जिम्नी 5-डोर के साथ दो ड्यूल-टोन शेड भी मिलेंगे। 

Maruti Jimny Colours

  • 5-डोर मारुति जिम्नी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हो गई है।
  • इसके सिंगल टोन ऑप्शंस में पांच कलर सिज़लिंग रेड, ब्लूइश ब्लैक, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं।
  • मारुति जिम्नी 5-डोर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस एसयूवी कार में फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज ट्रांसफर केस स्टैंडर्ड दिया गया है।

टेस्टिंग के दौरान कई बार देखे जाने के बाद अब आख़िरकार मारुति जिम्नी 5-डोर ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हो गई है। भारत में जिम्नी कार को मारुति के नेक्सा शोरूम्स के जरिये बेचा जाएगा। मारुति ने 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस गाड़ी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है, साथ ही इस गाड़ी के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस की भी जानकारी साझा कर दी है।

जिम्नी 5-डोर एसयूवी दो ड्यूल टोन और पांच मोनोटोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में आएगी जो इस प्रकार होंगे:

1. ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो

Maruti Jimny Kinetic Yellow With Bluish Black roof

2. ब्लूइश  ब्लैक रूफ के साथ सिज़लिंग रेड

Maruti Jimny Sizzling Red With Bluish Black roof

3. नेक्सा ब्लू

Maruti Jimny Nexa Blue

4. सिज़लिन रेड (मोनोटोन)

Maruti Jimny Sizzling Red

5. ग्रेनाइट ग्रे

Maruti Jimny Granite Gray

6. ब्लूइश ब्लैक

Maruti Jimny Bluish Black

7. पर्ल आर्कटिक व्हाइट 

 Maruti Jimny Pearl White

मारुति सुजुकी जिम्नी 7 कलर ऑप्शन में आएगी, जिनमें मौजूदा नेक्सा मॉडल्स वाला नेक्सा ब्लू शेड भी शामिल होगा। कंपनी इसमें मौजूदा एरीना मॉडल्स (ब्रेजा) वाला सिज़लिन रेड कलर ऑप्शन भी देगी।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन: इन 5 तस्वीरों के जरिए जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

इस गाड़ी के भारतीय वर्जन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ दिया है। यह इंजन 105 पीएस की पावर और 134.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया गया है।

मारुति की इस ऑफ-रोडर कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स, हेडलैंप वॉशर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति ब्रेजा सीएनजी से ऑटो एक्सपो 2023 में उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

अनुमान है कि 5-डोर मारुति जिम्नी की प्राइस भारत में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ-रोडर एसयूवी कारों से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience