Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में पिछले साल लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक कारें, क्या 2024 में भी नई गाड़ियों का सिलसिला रहेगा बरकरार?

संशोधित: जनवरी 02, 2024 10:38 am | ansh | लेक्सस आरएक्स

बीते साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऑटो एक्सपो सबसे बड़ा इवेंट रहा और यह मोटर शो हर दो साल में होता है। बीते साल एक्सपो से कई कंपनियां गायब रही थी। यहां हमने ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस और उसी साल लॉन्च हुई कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

लेक्सस आरएक्स

प्राइसः 95.80 लाख रुपये से 1.20 करोड़ रुपये

लेक्सस आरएक्स 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई पहली कार थी और इसे 2023 के आखिर में लॉन्च किया गया था। लेक्सस की इस लग्जरी एसयूवी में 2 स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शनः 2.5-लीटर इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन (250पीएस और 242एनएम) और 2.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (371पीएस और 460एनएम) दिए गए हैं। आरएक्स फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

टोयोटा लैंड क्रूजर 300

प्राइसः 2.1 करोड़ रुपये

अपने ग्लोबल डेब्यू के करीब दो साल बाद भारत में 2023 ऑटो एक्सपो में नई जनरेशन की टोयोटा लैंड क्रूजर 300 (एलसी300) को लॉन्च किया गया। इस बड़ी एसयूवी कार में 3.3-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसका पावर आउटपुट 309पीएस और 700एनएम है। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार है।

हुंडई आयोनिक 5

प्राइसः 45.95 लाख रुपये

हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी सबसे महंगी कार को लॉन्च किया जो ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी कार थी। हुंडई आयोनिक 5 में रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर (217पीएस और 350एनएम) के साथ 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर तक बताई गई है। इसे 150 किलोवॉट के चार्जर से 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 21 मिनट लगते हैं।

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस

प्राइस (हेक्टर): 15 लाख से 22 लाख रुपये

प्राइस (हेक्टर प्लस): 17.80 लाख रुपये से 22.73 लाख रुपये

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस दोनों को 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। इन दोनों एसयूवी में दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143पीएस और 250एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस और 350एनएम) दिए गए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड भी दिए गए हैं।

मारुति फ्रॉन्क्स

प्राइसः 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये

मारुति ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपने काफी सारे मॉडल शोकेस किए थे जिनमें एक नई क्रॉसओवर एसयूवी मारुति फ्रॉन्क्स भी शामिल थी। इसे साल के आखिर में लॉन्च किया गया था। यह बलेनो पर बेस्ड कार है जिसमें दो पेट्रोल इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (90पीएस और 113एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड (100पीएस और 148एनएम) की चॉइस दी गई है।

मारुति जिम्नी

प्राइसः 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये

मारुति ने 5 डोर जिम्नी को भी 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसे महिंद्रा थार के मुकाबले में उतारा गया है। जिम्नी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलता है।

मारुति ब्रेजा सीएनजी

प्राइसः 9.24 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये

मारुति ब्रेजा 2023 में लॉन्च होने वाली नई कार नहीं थी बल्कि इसे नया अपग्रेड मिला था। मारुति ने इसमें सीएनजी पावरट्रेन शामिल किया गया था। इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया जो 88पीएस की पावर और 121.5एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेजा सीएनजी का माइलेज 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया गया है।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

प्राइसः 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये

टाटा ने ऑटो एक्सपो में एक भी कार लॉन्च नहीं की, हालांकि कंपनी ने शोकेस के कुछ महीनों बाद अपने कई मॉडल उतारे जिनमें एक टाटा अल्ट्रोज सीएनजी थी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 73.5पीएस की पावर और 103एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। अल्ट्रोज सीएनजी में सनरूफ भी दिया गया जो बाद में इसके रेगुलर वेरिएंट्स में भी शामिल किया गया। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे आपको इसके बूट में स्पेस से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।

टाटा पंच सीएनजी

प्राइसः 7.10 लाख रुपये से 9.68 लाख रुपये

अल्ट्रोज सीएनजी को पंच सीएनजी के साथ ही शोकेस किया गया था और यह बीते साल के आखिर में लॉन्च हुई। टाटा पंच सीएनजी में भी अल्ट्रोज वाला इंजन दिया गया है और इसका आउटपुट भी इसी के बराबर है। इसमें भी ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है।

टाटा हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन

फेसलिफ्ट टाटा हैरियर और सफारी को 2023 के आखिर में लॉन्च किया गया था जबकि इनसे पहले कंपनी ने इन दोनों के रेड डार्क एडिशन उतार दिए थे। इन स्पेशल एडिशन मॉडल को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इनमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर, रेड केबिन और बड़ी टचस्क्रीन व एडीएएस जैसे नए फीचर दिए गए हैं। हालांकि ये अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और अब इन दोनों एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में आ चुके हैं, जिन्हें नए डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

अब 2023 खत्म हो चुका है और नया साल शुरू हो चुका है। ऐसे में हमनें इस साल लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट भी तैयार की है। आप नए साल में कौनसी नई कार लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

a
द्वारा प्रकाशित

ansh

  • 128 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लेक्सस आरएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View May ऑफर

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

एमजी हेक्टर

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

एमजी हेक्टर प्लस

पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल15.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति ब्रेजा

पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत