यह 10 अफोर्डेबल कारें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से है लैस
प्रकाशित: मई 26, 2021 04:37 pm । स्तुति । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
अधिकतर कारें इन दिनों फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलैस चार्जिंग फीचर के साथ आती हैं। इससे पहले यह फीचर केवल प्रीमियम मॉडल्स में ही दिए जाते थे। यहां तक की अब ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड आई 10 जैसे मॉडल्स में भी मिलने लगे हैं। हम हाल ही में टॉप 5 अफोर्डेबल कारों की लिस्ट लेकर आए थे जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आती हैं। अब हमनें उन मॉडल्स की लिस्ट जारी की है जो डिजिटल गॉज क्लस्टर के साथ आती हैं तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां :-
रेनॉल्ट क्विड
-
रेनॉल्ट क्विड के बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट से एलईडी डिजिटल क्लस्टर मिलना शुरू होता है।
-
यह सेगमेंट का एकमात्र मॉडल है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
-
क्विड कार के डिस्प्ले यूनिट पर टैकोमीटर और फ्यूल लेवल की जानकारी के लिए डिजिटल रीडआउट दिए गए हैं। वहीं, सेंटर पर पोज़िशन की गई टीएफटी स्क्रीन ओडोमीटर, स्पीड और गियर पोज़िशन इंडिकेटर (एमटी वेरिएंट्स) से जुड़ी जानकारी को डिस्प्ले करती है।
-
इस हैचबैक कार की प्राइस 3.18 लाख रुपए से 5.39 लाख रुपए के बीच है।
टाटा टियागो/टिगॉर
-
टियागो और टिगॉर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड दिया गया है।
-
इसके डिस्प्ले यूनिट पर टैकोमीटर और फ्यूल लेवल की जानकारी के लिए डिजिटल रीडआउट दिए गए हैं। वहीं, सेंटर पर पोज़िशन की गई टीएफटी स्क्रीन स्पीड और गियर पोज़िशन इंडिकेटर से जुड़ी जानकारी दिखाने में सक्षम है।
-
टियागो सेगमेंट की एकमात्र हैचबैक कार है जिसमें डिजिटाइज़्ड गॉज क्लस्टर मिलता है। वहीं, सब-4 मीटर सेडान हुंडई ऑरा में सेमी-डिजिटल यूनिट दी गई है।
-
भारत में टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए के बीच है। वहीं, हुंडई ऑरा कार की कीमत 5.59 लाख रुपए से शुरू होकर 7.73 लाख रुपए तक जाती है।
-
रेनॉल्ट ट्राइबर
-
रेनॉल्ट की एंट्री लेवल हैचबैक कार की तरह ही ट्राइबर में भी एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड दिया गया है। इसका डिस्प्ले क्विड कार से एकदम मिलता जुलता है।
-
इस प्राइस रेंज में ट्राइबर एकमात्र मॉडल है जिसमें डिजिटाइज़्ड गॉज क्लस्टर मिलता है।
-
इस गाड़ी की प्राइस 5.30 लाख रुपए से 7.82 लाख रुपए के बीच है।
रेनॉल्ट काइगर
-
काइगर के टॉप वेरिएंट आरएक्सज़ेड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7-इंच का कलर्ड डिस्प्ले मिलता है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में ट्राइबर वाली ही यूनिट दी गई है। इसका 1.0-लीटर आरएक्सज़ेड एमटी वेरिएंट सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
-
आरएक्सज़ेड वेरिएंट में दी गई यूनिट ड्राइव मोड के अनुसार बदलती रहती है। वहीं, बाकी वेरिएंट्स में दी गई यूनिट ट्राइबर की तरह ही फंक्शन करती है।
-
यह सबसे अफोर्डेबल सब-4 मीटर एसयूवी कार है, इसकी प्राइस 5.45 लाख रुपए से 9.75 लाख रुपए के बीच है।
निसान मैग्नाइट
-
काइगर की प्रतिद्व्न्दी कार निसान मैग्नाइट में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7 इंच की कलर्ड स्क्रीन एक्सवी वेरिएंट से मिलनी शुरू होती है।
-
वहीं, दूसरे वेरिएंट में एलईडी डिजिटल यूनिट के साथ 3.5-इंच एमआईडी (मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले) दी गई है।
-
मैग्नाइट का डिस्प्ले टाइम, ट्रिप मीटर, ड्राइव मोड सिलेक्टेड (सीवीटी) और टायर प्रेशर स्टेटस दिखाने में सक्षम है। इसे स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के जरिये ऑपरेट किया जा सकता है।
-
निसान की इस सब-4 मीटर एसयूवी की प्राइस 5.59 लाख रुपए से 9.90 लाख रुपए के बीच है।
टाटा अल्ट्रोज़
-
अल्ट्रोज़ और अल्ट्रोज़ टर्बो के टॉप वेरिएंट एक्सजेड और एक्सजेड+ में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 7-इंच की कलर्ड स्क्रीन मिलती है।
-
इसकी स्क्रीन म्यूज़िक, डायरेक्शन और ड्राइव मोड को डिस्प्ले करती है। इस हैचबैक कार में एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है।
-
भारत में टाटा अल्ट्रोज़ की प्राइस 5.79 लाख रुपए से 9.55 लाख रुपए के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस/हुंडई ऑरा
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा के क्रमशः मिड वेरिएंट स्पोर्टज़ और एसएक्स वेरिएंट से सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलना शुरू होता है।
-
इसमें 5.3-इंच की एमआईडी दी गई है जो डिस्टेंस टू एम्प्टी, फ्यूल एफिशिएंसी और एवरेज स्पीड से संबंधित जानकारी दिखाने में सक्षम है।
-
इस हैचबैक कार की प्राइस 5.23 लाख रुपए से 8.45 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इस सब-4 मीटर सेडान कार की कीमत 5.97 लाख रुपए से शुरू होकर 9.35 लाख रुपए तक जाती है।
हुंडई आई20
तीसरी जनरेशन की हुंडई आई20 के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
-
इसमें वरना वाली ही 4.2-इंच एमआईडी यूनिट दी गई है। इसमें स्पीडोमीटर और टैकोमीटर से जुड़ी जानकारी के लिए डिजिटल रीडआउट भी दिया गया है।
-
भारत में आई20 हैचबैक की प्राइस 6.85 लाख रुपए से 11.34 लाख रुपए के बीच है।
टाटा नेक्सन
-
सब-4 मीटर एसयूवी टाटा नेक्सन में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्टैंडर्ड दिया गया है।
-
यह टाइम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग समेत कई सारी जानकारियां देने में सक्षम है।
-
टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख रुपए से 12.95 लाख रुपए के बीच है।
हुंडई वरना
- वरना के टॉप वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
- यह गियर शिफ्ट इंडिकेटर (एमटी वेरिएंट्स) और डोर और टेलगेट से जुड़ी जानकारी देने में सक्षम है।
- हुंडई की इस कॉम्पेक्ट सेडान की प्राइस 9.19 लाख रुपए से 15.25 लाख रुपए के बीच है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।
यह भी पढ़ें : जानिए आखिर क्यों 5 साल के बच्चे के फैन बन गए हैं आनंद महिंद्रा से लेकर लैंड रोवर के डिजाइन डायरेक्टर जैसे पॉपुलर लोग