Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में दिए गए हैं ये 7 फीचर जो आपको नहीं मिलेंगे मारुति स्विफ्ट में, डालिए एक नजर

संशोधित: जनवरी 23, 2023 11:44 am | सोनू | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

नई ग्रैंड आई10 निओस पहले से ज्यादा स्टाइलिश और ज्यादा फीचर लोडेड हो गई है, जिससे ये मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर दे पाएगी।

नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस भारत में लॉन्च हो गई है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर और अपडेट पावरट्रेन भी शामिल किया गया है। यह कार पहले से ही फीचर लोडेड थी लेकिन नए फीचर जुड़ने के बाद यह और ज्यादा प्रीमियम हो गई है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का सीधा मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है। इन दोनों ही प्रीमियम कॉम्पैक्ट हैचबैक कार का साइज और प्राइस बराबर है, और दोनों में ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन और सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।

यहां हम बात करेंगे उन 7 खासियतों के बारे में जो आपको नई ग्रैंड आई10 निओस में मिलेगी और स्विफ्ट में ये फंक्शन नहीं दिए गए हैं।

फ्यूचर-रेडी इंजन

ग्रैंड आई10 निओस में पहले की तरह 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि यह इंजन अब ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल) पर चल सकता है। ई20 फ्यूल भारत में निकट भविष्ट में मिलने लगेगा और ग्रैंड आई10 निओस में ये बदलाव अभी से कर दिए गए हैं। केवल इतना ही नहीं, निओस का इंजन बीएस6 फेज2 इमिशन नॉर्म्स के अनुरूप भी है। यह इमिशन नॉर्म्स इस साल अप्रैल से लागू होने जा रहा है।

वहीं मारुति स्विफ्ट को जल्द ही यह अपडेट दिया जाएगा, जबकि ग्रैंड आई10 निओस इस मामले में अभी आगे है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

वायरलेस चार्जिंग

ग्रैंड आई10 निओस में वायरलेस चार्जिंग फीचर टॉपलाइन वेरिएंट स्पोर्ट्ज से मिलेगा। वहीं स्विफ्ट में इस फीचर का अभाव है।

फ्रंट फुटवेल लाइटिंग

यह फीचर फंक्शनल तो नहीं है, लेकिन केबिन को सुंदर और लग्जरी फील जरूर देता है। हुंडई ने अपनी कार में मैग्ना वेरिएंट से ब्लू फुटवेल लाइटिंग दी है जबकि स्विफ्ट में इस फीचर की कमी है।

रियर एसी वेंट्स

निओस में लोअर वेरिएंट से ब्लोअर कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स दिए गए है। स्विफ्ट में यह फीचर नहीं मिलता है।

छह एयरबैग

हुंडई उन मास मार्केट ब्रांड में से एक है जो अपने कॉम्पैक्ट मॉडल में छह एयरबैग तक देती है। इस छोटी हैचबैक कार में अब 4 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं जबकि टॉप मॉडल एस्टा में छह एयरबैग मिलते हैं। इसके कंपेरिजन वाली स्विफ्ट में सभी वेरिएंट में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। सरकार अक्टूबर 2023 से कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड कर सकती है, इससे भविष्य में स्विफ्ट में भी ये सेफ्टी फीचर मिलने लगेगा।

हिल होल्ड असिस्ट

ग्रैंड आई10 निओस और स्विफ्ट दोनों में हिल होल्ड असिस्ट फीचर दिया गया है। स्विफ्ट में यह फीचर केवल एएमटी वेरिएंट्स में मिलता है, जबकि निओस में यह फीचर मैनुअल वेरिएंट्स में भी दिया गया है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

हुंडई कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) फीचर लोअर मैग्ना वेरिएंट से उपलब्ध है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की एमआईडी में चारों टायरों की पीएसआई रीडिंग मिलती है। स्विफ्ट में यह फीचर नहीं दिया गया है, बल्कि इसमें ये फीचर एसेसरीज के रूप में मिलता है।

प्राइस

वेरिएंट

ग्रैंड आई10 निओस

स्विफ्ट

बेस मॉडल

5.69 लाख रुपये

5.92 लाख रुपये

मिड मैनुअल वेरिएंट्स

6.61 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये

6.82 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये

मिड एएमटी वेरिएंट्स

7.23 लाख रुपये से 7.74 लाख रुपये

7.32 लाख रुपये से 8 लाख रुपये

टॉप मैनुअल वेरिएंट्स

7.93 लाख रुपये

8.21 लाख रुपये

टॉप एएमटी वेरिएंट्स

8.47 लाख रुपये

8.71 लाख रुपये

सीएनजी वेरिएंट्स

7.56 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये

7.77 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये

नई ग्रैंड आई10 निओस के सभी वेरिएंट मारुति स्विफ्ट से ज्यादा सस्ते हैं और इसमें ज्यादा फीचर भी मिलते हैं।

यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 566 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति स्विफ्ट

पेट्रोल22.38 किमी/लीटर
सीएनजी30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

पेट्रोल18 किमी/लीटर
सीएनजी27 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत