• English
  • Login / Register

टाटा पंच कैमो एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, फोटो में देखिए इसमें क्या कुछ मिलता है खास

संशोधित: अक्टूबर 17, 2024 06:06 pm | भानु | टाटा पंच

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच कैमो एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 8.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। ये अकंप्ल्शिड प्लस और क्रिएटिव प्लस वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी बॉडी और व्हील कवर को नई कलर थीम दी गई है। वहीं इसकी बॉडी पर नई कैमो की बैजिंग और सीट्स को कैमोफ्लाज डिजाइन दिया गया है। ये एडिशन टाटा की कुछ डीलरशिप्स पर आना शुरू हो गया है जिसकी कुछ तस्वीरें हम आगे आपसे शेयर करने जा रहे हैं। 

क्या आया नजर?

पंच कैमो एडिशन नए सीवीड ग्रीन एक्सटीरियर कलर के साथ व्हाइट रूफ में उपलब्ध है जो कि पंच के रेगुलर वेरिएंट्स में उपलब्ध नहींं है। 

इसके फ्रंट का लुक रेगुलर मॉडल् जैसा ही है जहां हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप,ट्राय एरो के साथ ब्लैक बंपर और फ्रंट फॉग लैंप्स दिए गए हैं इसके फ्रंट बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। 

इसके फ्रंट फेंडर पर '​कैमो' की बैजिंग भी देखी जा सकती है और इसमें ब्लैक कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं ओआरवीएम्स को व्हाइट कलर की फिनिशिंग दी गई है और साथ ही इसमें साइड टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। 

इसमें व्हाइट रूफ दी गई है जिसपर सनरूफ और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है। 

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां से भी इसका डिजाइन रेगुलर पंंच जैसा नजर आ रहा है। बस यहां फर्क इतना ही है कि इसमें 'पंच' का नाम ब्लैक कलर में दिया गया है और इसके रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इन डीटेल्स से ये तो कंफर्म हो रहा है कि पंच कैमो का डिस्प्ले किया गया मॉडल अकंप्ल्श्डि प्लस एस वेरिएंट है। 

इसके इंटीरियर में ब्लैक थीम और कैमोफ्लाज्ड डिजाइन वाली फैब्रिक सीट्स दी गई है। इसके इनसाइड डोर हैंडल्स को ग्लॉस ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है। साथ ही इसमें फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए ​हैं । सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

टाटा पंच के आईसीई वर्जन में पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

पावर

86 पीएस

73.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

103 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

कीमत और मुकाबला

टाटा पंच कैमो एडिशन की कीमत 8.45 लाख रुपये से लेकर 10.45 लाख रुपये के बीच है। वहीं इसके रेगुलर वेरिएंट्स की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच है। 

2024 टाटा पंच का मुकाबला हुंडई एक्सटर, सिट्रोएन सी3 और मारुति इग्निस से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

यह भी देखें: टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience