2024 निसान मैग्नाइट की बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च
नई निसान मैग्नाइट 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी, और ग्राहकों को इस एसयूवी कार की डिलीवरी 5 अक्टूबर से मिलेगी
-
एक्सटीरियर अपडेट में नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और कुछ डिजाइन अपडेट शामिल हैं।
-
केबिन में नया डैशबोर्ड और कुछ नए अपडेट दिए जाएंगे।
-
इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 निसान मैग्नाइट को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और अब कंपनी ने इस अपकमिंग कार की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि निसान ने बुकिंग अमाउंट की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन हम यह जानते हैं कि नई मैग्नाइट कार की डिलीवरी 5 अक्टूबर 2024 से मिलेगी। फेसलिफ्ट मैग्नाइट को अपडेट डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया जाएगा। यहां देखिए अपकमिंग निसान कार में क्या कुछ खास मिलेगा।
डिजाइन अपडेट
अब तक सामने आए 2024 निसान मैग्नाइट के ऑफिशियल टीजर क अनुसार इसमें नए 6-स्पोक ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। अन्य बदलाव में नई फ्रंट ग्रिल, अपडेट लाइटिंग सेटअप, और नए बंपर के साथ इसकी रियर प्रोफाइल भी अपडेट होगी।
अपडेट केबिन और फीचर
फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट के केबिन में ब्लैक और ऑरेंज थीम के साथ मौजूदा मॉडल से अलग हाइलाइट्स दिए जाएंगे। सामने आए टीजर से संकेत मिले हैं कि इसमें ड्यूल-टोन लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी, और इसमें सिंगल-पैन सनरूफ भी मिल सकता है जो इसके मुकाबले में मौजूदा ज्यादातर कार में दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले मिल सकता है इन 6 फीचर का एडवांटेज, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च
2024 मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और बड़ी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हो सकती है। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
नई मैग्नाइट के डिजाइन और फीचर लिस्ट में बदलाव होने की संभावनाएं हैं, लेकिन इसमें इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन मौजूदा मॉडल वाले मिलना जारी रह सकते हैं।
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा पंच / नेक्सन, हुंडई एक्सटर / वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा और रेनो काइगर से रहेगा।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस