• English
    • Login / Register

    2024 निसान मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल के मुकाबले मिल सकता है इन 6 फीचर का एडवांटेज, 4 अक्टूबर को होगी लॉन्च

    प्रकाशित: सितंबर 28, 2024 10:58 am । सोनूनिसान मैग्नाइट

    • 5.3K Views
    • Write a कमेंट

    2024 निसान मैग्नाइट को लॉन्च के बाद पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है

    Things 2024 Nissan Magnite facelift is expected to offer over the current-spec Magnite

    2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी और कंपनी ने इस अपकमिंग कार के टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं। अभी तक टीजर में नई मैग्नाइट के नए अलॉय व्हील, टेल लाइट, और फ्रंट ग्रिल की झलक दिख चुकी है, और चूंकि ये फेसलिफ्ट वर्जन है ऐसे में इसमें कई अतिरिक्त फीचर भी मिलने की उम्मीद है। यहां हमनें 2024 मैग्नाइट के उन 6 फीचर का जिक्र किया है जो इसे मौजूदा मॉडल से आगे रखेंगे:

    सनरूफ

    भारत में इन दिनों लोग सनरूफ वाली कार लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में हमारा मानना है कि 2024 निसान मैग्नाइट में सिंगल-पैन सनरूफ दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट मॉडल में इस फीचर के मिलने की संभावना इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि मुकाबले में मौजूद महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और टाटा नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ मिलना शुरू हो गया है।

    बड़ी टचस्क्रीन

    9-inch touchscreen offered with the Nissan Magnite Geza Edition

    वर्तमान में निसान मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि इसके गेजा एडिशन में बड़ी 9-इंच यूनिट दी गई है। फेसलिफ्ट मैग्नाइट के टॉप मॉडल्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

    बड़ी ड्राइवर डिस्प्ले

    Current-spec Nissan Magnite gets a 7-inch semi-digital driver's display

    प्री-फेसलिफ्ट मैग्नाइट कार में 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। अनुमान है कि फेसलिफ्ट मॉडल में बड़ी यूनिट दी जा सकती है।

    6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    Current-spec Nissan Magnite  gets two airbags

    भारत सरकार सभी कार में 6 एयरबैग अरिवार्य करने पर विचार कर रही है। हालांकि हुंडई और टाटा जैसी कार कंपनी ने पहले ही अपनी सभी गाड़ियों में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं अपडेट निसान मैग्नाइट में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं, जबकि अभी इसमें ड्यूल एयरबैग सेटअप दिया गया है।

    वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

    Current-spec Nissan Magnite gets fabric upholstery on seats

    इन दिनों कार में वेंटिलेटेड सीट फीचर ज्यादा पॉपुलर है और 2024 निसान मेगनाइट में यह फीचर दिया जा सकता है, क्योंकि इसके मुकाबले में मौजूद हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन में भी यह फीचर दिया गया है।

    ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

    ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम भी उन फीचर में से एक है जो इन दिनों काफी सारी मास मार्केट कारों में दिया जा रहा है। निसान मैग्नाइट के मौजूदा मॉडल में डे-नाइट (मैनुअल) आईआरवीएम दिया गया है, वहीं फेसलिफ्ट वर्जन में ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: कौन बनेगा करोड़पति 2024: टीवी गेम शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले पहले विजेता को मिली हुंडई वेन्यू

    अन्य संभावित फीचर

    Nissan Magnite gets push-button start/stop

    इनके अलावा निसान मेग्नाइट न्यू मॉडल में कुछ फीचर मौजूदा मॉडल वाले मिलना जारी रह सकते हैं। इनमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे शामिल हैं।

    इंजन और ट्रांसमिशन

    Current-spec Nissan Magnite

    इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    72 पीएस

    100 पीएस

    टॉर्क

    96 एनएम

    160 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी, सीवीटी

    प्राइस और कंपेरिजन

    2024 Nissan Magnite alloy wheels teased
    2024 Nissan Magnite grille

    वर्तमान में निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 10.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। 2024 मैग्नाइट कार में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए जाएंगे, ऐसे में इसकी कीमत करीब 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    इसका मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, और हुंडई वेन्यू से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी रहेगी।

    यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on निसान मैग्नाइट

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience