कौन बनेगा करोड़पति 2024: टीवी गेम शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले पहले विजेता को मिली हुंडई वेन्यू
प्रकाशित: सितंबर 26, 2024 04:54 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में 7 करोड़ रुपये जीतने वाले विजेता को हुंडई अल्कजार देकर सम्मानित किया जाएगा
पॉपुलर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16वें सीजन में पहले एक करोड़ रुपये जीतने वाले विजेता को नई हुंडई वेन्यू गिफ्ट की गई है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने 1 करोड़ रुपये के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया और गेम शो के इस सीजन के पहले करोड़पति बने। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई मोटर्स इंडिया इस गेम शो की टाइटल स्पॉन्सर है और उसने विजेता को अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से सम्मानित किया है।
हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) तरूण गर्ग ने विजेता को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। हालांकि चंद्र प्रकाश ने 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने से पहले ही गेम छोड़ दिया, जिसका जवाब देने पर उन्हें बड़ी राशि के साथ-साथ हुंडई अल्काजार भी मिल सकती थी।
हुंडई वेन्यू: ओवरव्यू
बालीवुड सुपरस्टार और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंपनी की तरफ से शो में एक करोड़ रुपये जीतने वाले चंद्र प्रकाश को हुंडई वेन्यू भेंट की। हालांकि चंद्र प्रकाश को दी गई वेन्यू की ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि टॉप मॉडल एसएक्स (ओ) अवॉर्ड के तौर पर दिया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 12.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
हुंडई वेन्यू में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है। इसमें 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और आगे व पीछे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे केबिन थीम के साथ सिल्वर असेंट दिए गए हैं। इसकी सीट पर ड्यूल-टोन लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है। इसमें सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं और वेन्यू में सिंगल-पैन सनरूफ भी दिया गया है।
इस हुंडई कार में 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
वेन्यू की सेफ्टी फीचर लिस्ट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें लेवल-1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं।
हुंडई वेन्यू: इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन ऑप्शन |
लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड मैनुअल |
हुंडई वेन्यू: प्राइस और कंपेरिजन
हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, और मारुति ब्रेजा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful