नई महिंद्रा थार भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.80 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2020 01:41 pm । सोनू । महिंद्रा थार
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
- नई महिंद्रा थार की प्राइस 9.80 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है।
- यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है।
- नई थार में क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट फेसिंग रियर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव, रिमूवेबल डोर, कनवर्टिबल सॉफ्ट ऑप्शन और वॉशेबल फ्लोर जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इच्छुक ग्राहक इस कार को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकता है।
ऑल-न्यू महिंद्रा थार 2020 (New Mahindra Thar 2020) भारत में लॉन्च हो गई है। इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और कंफर्ट फीचर के साथ पेश किया गया है। यह तीन वेरिएंट एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में उपलब्ध है, इसकी प्राइस 9.80 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। इच्छुक ग्राहक इस कार को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
नई महिंद्रा थार की वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः-
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
एएक्स फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप |
9.80 लाख रुपये/ 10.65 लाख रुपये |
10.85 लाख रुपये |
एएक्स (ओ) कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप |
11.90 लाख रुपये |
12.10 लाख रुपये |
एएक्स (ओ) हार्ड टॉप |
- |
12.20 लाख रुपये |
एलएक्स कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप |
13.45 लाख रुपये (एटी) |
12.85 लाख रुपये/ 13.65 लाख रुपये (AT) |
एलएक्स हार्ड टॉप |
12.49 लाख रुपये/ 13.55 लाख रुपये (एटी) |
12.95 लाख रुपये/ 13.75 लाख रुपये (एटी) |
यह महिंद्रा कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क (320एनएम ऑटोमैटिक) जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 130 पीएस/320 एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। नई थार में रियर डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, रिमूवेबल डोर और वॉशेबल फ्लोर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं महिंद्रा थार टॉप मॉडल एलएक्स में ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल भी दिया गया है।
पैसेंजर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए इस महिंद्रा कार में फ्रंट फेसिंग रियर सीटें, इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड एसी, रूफ माउंटेड स्पीकर (कुल 6-स्पीकर सिस्टम), 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और ऑफ रोडिंग के लिए एडवेंचर मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एयरबैग जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ईएससी, रोलओवर मिटिगेशन और रोल केस (एएक्स ऑप्शनल में भी) जैसे फीचर दिए गए हैं।
नई थार में इस बार कई फैक्ट्री फिटेड रूफ टॉप ऑप्शन दिए गए है। थार के बेस मॉडल में केवल फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप रूफ दी गई है जबकि अन्य वेरिएंट्स में कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप और फिक्स्ड हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन भी मिलता है। इसके टॉप रेंज वेरिएंट में निफ्टी रियर विंडस्क्रीन दी गई है जिन्हें फोल्ड भी किया जा सकता है।
नई महिंद्रा थार जीप मॉडल के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसके मुकाबले में नई फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी की एंट्री होगी। वहीं महिंद्रा थार प्राइस के मोर्चे पर रेनो डस्टर, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और मारुति सुजुकी एस-कॉस को भी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार का पहला कस्टमर मॉडल 1.11 करोड़ रुपये में बिका, नई दिल्ली के आकाश मिंडा ने लगाई सबसे ऊंची बोली