ऑटो एक्सपो 2020 में इन खूबियों के साथ आ सकती है मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2019 04:51 pm । सोनू । मारुति विटारा ब्रेज़ा
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इन दिनों विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में पेश कर सकती है। यहां हम बात करेंगे उन खूबियों के बारें में जो नई विटारा ब्रेजा (New Vitara Brezza) में देखने को मिल सकती है।
1. अपडेट डिजाइन
मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर के साथ नए हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। न्यू विटारा ब्रेजा का फ्रंट बंपर भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें नए फॉग लैंप भी जोड़े गए हैं।
2020 विटारा ब्रेजा की रियर फोटोज अभी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इसमें अपडेट टेललैंप के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हो सकते हैं। साइड वाले हिस्से में नए अलॉय व्हील को छोड़कर कोई बदलाव नहीं होगा।
साथ ही पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में इन टॉप एसयूवी का रहेगा इंतजार
2. पेट्रोल इंजन
मारुति विटारा ब्रेजा अभी केवल डीजल इंजन में मिलती है। इसमें फिएट का 1.3 लीटर बीएस4 डीजल इंजन लगा है। भारत में अप्रैल 2020 में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं। मारुति की योजना डीजल कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करने की है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा में डीजल इंजन नहीं मिलेगा, इस कार में पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
मारुति ने अभी खुलासा नहीं किया है कि इसमें कौनसा बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दे सकती है। यह इंजन अर्टिगा, एक्सएल6 और सियाज में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इस इंजन की पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
साथ ही पढ़ें : सुजुकी ने तैयार किया नया माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 15 फीसदी तक बढ़ेगा कारों का माइलेज
3. सीएनजी वेरिएंट का ऑप्शन
फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा में डीजल इंजन नहीं मिलेगा, ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसमें सीएनजी का विकल्प शामिल कर करे। सीएनजी के चलते विटारा ब्रेजा का माइलेज भी बढ़ जाएगा। मारुति अर्टिगा एमपीवी में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दी गई है। इसकी पावर 92 पीएस और टॉर्क 122 एनएम है। इसके माइलेज का दावा 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी इसी के आसपास हो सकता है। सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
साथ ही पढ़ें : जल्द मारुति की और भी कारों के साथ मिलेगा सीएनजी का विकल्प
4. नए फीचर्स
2020 विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट (2020 Maruti Vitara Brezza Facelift) में नए पेट्रोल इंजन और अपडेट डिजाइन के अलावा फीचर लिस्ट में भी बदलाव नजर आएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल कर सकती है। इस 5-सीटर कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई अपहोल्स्ट्री, अपडेट स्टीयरिंग व्हील, एलईडी हेडलैंप और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। न्यू विटारा ब्रेजा के इंटीरियर में कंपनी नए कलर इनसर्ट भी दे सकती है।
5. कीमत और कंपेरिजन
वर्तमान में मारुति विटारा ब्रेजा डीजल इंजन के साथ मिलती है, जबकि फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा मारुति विटारा ब्रेजा की प्राइस (Maruti Vitara Brezza Price) 7.63 लाख से 10.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार का कंपेरिजन टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 जैसी पॉपुलर कारों से है। जल्द ही इसके मुकाबले में एक नई अपकमिंग कार किया क्यूवाई (Kia QYI) की एंट्री होने वाली है।
साथ ही पढ़ें :
कारदेखो पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये दस कारें
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट: भारत की ये आठ कारें हैं सबसे ज्यादा सुरक्षित