ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट: भारत की ये आठ कारें हैं सबसे ज्यादा सुरक्षित
प्रकाशित: नवंबर 04, 2019 01:39 pm । सोनू । मारुति वैगन आर 2013-2022
- 336 Views
- Write a कमेंट
भारत में अक्सर कार खरीदते समय गाड़ी की कीमत और माइलेज को तव्वजों दी जाती है, लेकिन अब ग्राहक सेफ्टी को भी अहमियत देने लगे हैं। आज यहां हमने उन आठ कारों की लिस्ट साझा की है, जिन्हें ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए बेहतर बताया गया है।
मारुति सुजुकी अर्टिगा: 3 स्टार रेटिंग
ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में मारुति अर्टिगा को व्यस्क और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए पांच में से तीन स्टार रेटिंग दी गई है। क्रैश टेस्ट में कार की बॉडी अस्थिर रही। क्रैश में इस्तेमाल हुई मारुति अर्टिगा में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए थे।
मारुति सुजुकी इग्निस: 3-स्टार रेटिंग
ग्लोबल एनकैप ने अफ्रिका में बिकने वाली इग्निस पर क्रैश किया। मारुति इग्निस भारत से तैयार होकर अफ्रिका में बिकने के लिए जाती है। क्रैश टेस्ट में इसे व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली। इस में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिया गया था, इसके बावजूद भी इसे छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए महज एक स्टार रेटिंग मिली। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस कार में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर और रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए थे।
हुंडई आई20: 3-स्टार रेटिंग
हुंडई आई20 को भारत में एलीट आई20 के नाम से जाना जाता है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इस कार को व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2-स्टार रेटिंग मिली। इस कार में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं।
टोयोटा इटियॉस: 4-स्टार रेटिंग
टोयोटा इटियॉस को ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली। इस कार में ड्यूल एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस और ऑल एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर दिए गए थे।
होंडा अमेज: 4-स्टार रेटिंग
होंडा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान को व्यस्क पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 4-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए एक स्टार रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट हुए मॉडल में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिचा चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और ड्राइबर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए थे।
मारुति विटारा ब्रेज़ा: 4-स्टार रेटिंग
क्रैश टेस्ट में विटारा ब्रेज़ा की बॉडी स्टेबल रही। लिहाजा इसे व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली। हालांकि बच्चों की सुरक्षा के मामले में यह कार ज्यादा सेफ साबित नहीं हुई, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे महज 2-स्टार रेटिंग मिली। इस कार में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए थे।
महिन्द्रा मराज़ो: 4-स्टार रेटिंग
महिन्द्रा की इस एमपीवी को क्रैश टेस्ट में व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2-स्टार रेटिंग मिली। क्रैश में जिस मॉडल का इस्तेमाल हुआ उसमें ड्यूल एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए थे।
टाटा नेक्सन: 5-स्टार रेटिंग
ग्लोबल एनकैप के क्रैश में टाटा नेक्सन इकलौती कार है जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली। व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 3-स्टार रेटिंग दी गई है। इस कार में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढें :
क्रैश टेस्ट में मारुति वैगन-आर पास हुई या फेल, जानिए यहां
जानिए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हुंडई सैंट्रो का कैसा रहा हाल